मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्वत लेने के लिए ऐसा दुस्साहस कि SI ने कोर्ट का आदेश भी नहीं माना, लोकायुक्त ने दबोचा - Sagar lokayukt raid - SAGAR LOKAYUKT RAID

सागर लोकायुक्त ने बीना में पुलिस सब इंस्पेक्टर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए दबोचा है. बीना नई बस्ती चौकी प्रभारी पीयूष साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

SAGAR LOKAYUKT RAID
पुलिस सब इंस्पेक्टर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:21 AM IST

सागर।रिश्वत लेने के लिए अधिकारी-कर्मचारी किसी भी दुस्साहस की हद तक जा सकते हैं. एक बार फिर ये बात साबित हो गई. एक्सीडेंट के मामले में जब्त बस को छोड़ने का आदेश कोर्ट ने दिया था. इसके बाद भी बीना नई बस्ती चौकी प्रभारी पीयूष साहू ने बस मालिक से रिश्वत की मांग की. लोकायुक्त सागर में पदस्थ निरीक्षक केपीएस बेन के निर्देशन में चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते दबोच लिया गया.

एसआई ने कोर्ट का आदेश भी नहीं माना, मांगी रिश्वत (ETV BHARAT)

कोर्ट के आदेश की परवाह नहीं की चौकी प्रभारी ने

लोकायुक्त एसपी कार्यालय सागर के अनुसार जिले के बीना के राम वार्ड इलाके में बजरिया निवासी ईशान उर्फ गोलू साहू पिता अशोक साहू ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी. एक्सीडेंट के एक प्रकरण में उसकी बस जब्त हुई थी. अदालत से जब्त बस को छोड़ने के आदेश हुए है. लेकिन चौकी प्रभारी कोर्ट के आदेश के बाद भी बस छोड़ने तैयार नहीं था. थाना बीना के अंतर्गत नई बस्ती के चौकी प्रभारी पीयूष साहू ने 30 हजार की रिश्वत की मांग बस मालिक से की. फरियादी की शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को स्टेशन रोड पर एक होटल से उसे रिश्वत लेते पकड़ा.

रिश्वत लेते एसआई पीयूष साहू गिरफ्तार (ETV BHARAT)

ALSO READ:

रिश्वतखोरी का ये है पूरा गणित, लेबर इंस्पेक्टर ने धमकाया "एक लाख की घूस दो नहीं तो जुर्माना एक करोड़"

नर्मदापुरम में सरकारी बंगले के अंदर बड़ा खेल, पुलिस ने बिछाया जाल और फंस गए PWD अधिकारी, बड़ा खुलासा

बार-बार लोकेशन बदल रहा था सब इंस्पेक्टर

चौकी प्रभारी बस मालिक से रिश्वत लेने के लिए काफी सतर्कता बरत रहा था. बार-बार फरियादी को अलग लोकेशन बता रहा था. मंगलवार को उसने बस आपरेटर को स्टेशन रोड पर फूड पार्क में नटराज होटल में बुलाया. यहां लोकायुक्त टीम ने निरीक्षक केपीएस बेन के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पीयूष साहू को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में एसपी लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details