सागर। लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में सागर संसदीय सीट के लिए हो रही वोटिंग में कहीं-कहीं मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने मिला. सुरखी विधानसभा के जैसीनगर के युवा मतदाताओं ने अपने पहले वोट का जश्न अलग-अलग अंदाज में मनाया. पहली बार किसी चुनाव में मतदान कर रहे नव मतदाता बग्घी पर सवार होकर अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उनका कहना था कि हम अपने पहले वोट को यादगार बनाना चाहते थे.
जैसीनगर के पहली बार के मतदाताओं का अंदाज
किसी भी चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे नव मतदाताओं के लिए मतदान लोकतंत्र का त्यौहार की तरह होता है. वोट डालने जा रहे युवा मतदाता अपने आप को देश के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर देखता है. सुरखी विधानसभा के जैसीनगर की न्यू कॉलोनी में नव मतदाताओं का एक अलग अंदाज देखने मिला. दरअसल पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाता इस क्षण को यादगार बनाना चाहते थे, उन्होंने पहले वोट को यादगार बनाने के लिए तय किया कि वह कुछ ना कुछ ऐसा काम करेंगे कि पहले वोट की याद हमेशा ताजा रहे. फिलहाल शादियों का मौसम चल रहा है और दूल्हे भी आजकल अलग-अलग अंदाज में बारात में नजर आते हैं, तो इन नव मतदाताओं ने तय किया कि वह दूल्हे की तरह बग्घी पर सवार होकर वोट डालने जाएंगे.