मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं में दिखा उत्साह, बग्घी में सवार होकर पहुंचे मतदान केंद्र - Sagar First Time Voter on carriage

शादी, पहली मैरिज एनिवर्सरी, पहला जन्मदिन जैसे पलों को लोग यादगार बनाना चाहते हैं. ऐसा ही पहली बार वोट डालने वाले मतदाता भी इस पल को याद रखने के लिए कुछ ऐसा करना चाहते थे कि लोग उन्हें याद रखें. कई नव मतदाता बग्घी में सवार होकर मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला. इन्होंने लोगों से मतदान की अपील भी की.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 7:02 PM IST

MP THIRD PHASE VOTING
जैसीनगर के पहली बार के मतदाताओं का अंदाज (ETV Bharat)

SAGAR FIRST TIME VOTER ON CARRIAGE (ETV Bharat)

सागर। लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में सागर संसदीय सीट के लिए हो रही वोटिंग में कहीं-कहीं मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने मिला. सुरखी विधानसभा के जैसीनगर के युवा मतदाताओं ने अपने पहले वोट का जश्न अलग-अलग अंदाज में मनाया. पहली बार किसी चुनाव में मतदान कर रहे नव मतदाता बग्घी पर सवार होकर अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. उनका कहना था कि हम अपने पहले वोट को यादगार बनाना चाहते थे.

जैसीनगर के पहली बार के मतदाताओं का अंदाज

किसी भी चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे नव मतदाताओं के लिए मतदान लोकतंत्र का त्यौहार की तरह होता है. वोट डालने जा रहे युवा मतदाता अपने आप को देश के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर देखता है. सुरखी विधानसभा के जैसीनगर की न्यू कॉलोनी में नव मतदाताओं का एक अलग अंदाज देखने मिला. दरअसल पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाता इस क्षण को यादगार बनाना चाहते थे, उन्होंने पहले वोट को यादगार बनाने के लिए तय किया कि वह कुछ ना कुछ ऐसा काम करेंगे कि पहले वोट की याद हमेशा ताजा रहे. फिलहाल शादियों का मौसम चल रहा है और दूल्हे भी आजकल अलग-अलग अंदाज में बारात में नजर आते हैं, तो इन नव मतदाताओं ने तय किया कि वह दूल्हे की तरह बग्घी पर सवार होकर वोट डालने जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

एमपी में बंपर वोटिंग जारी, 5 बजे तक 3 हॉट सीटों पर धमाधम मतदान, देखें 2014 से 24 तक का पूरा ट्रेंड

कद नहीं वोट बड़ा: सीहोर में 3 फीट के 4 बहन-भाईयों ने वोट डाला, बोले- 'फर्ज नमाज़' की तरह है वोटिंग

मतदान करने की अपील

पहली बार वोट कर रहे अनिकेत प्रजापति का कहना है कि "हम सब मतदाताओं से अपील करते हैं कि देश के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मतदान करने जरूर जाएं. हमें पहली बार वोट डालने का मौका मिला था. इसको यादगार बनाने के लिए हमने तय किया कि हम बग्घी पर सवार होकर वोट डालने जाएंगे". रवि रैकवार का कहना है कि "पहले वोट को यादगार बनाने के लिए हम सभी ने तय किया था कि कुछ ना कुछ हटकर करेंगे और शादियों का मौसम चल रहा है, तो हम सभी नव मतदाता बग्घी पर दूल्हे की तरह सवार होकर मतदान करने पहुंचे. हमारी सभी मतदाताओं से अपील है कि धूप और गर्मी का डर छोड़कर मतदान करने जरूर जाएं".

ABOUT THE AUTHOR

...view details