सागर। बुंदेलखंड में इन दिनों किसानों अपनी रबी की फसलों पर देसी शराब का छिड़काव कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये खबर पूरे अंचल में जोरों से फैली है कि चना और मसूर की फसलों के लिए देसी शराब का छिड़काव फायदेमंद है. खासकर चने की फसल में लगने वाली इल्ली को मारने और फसल की वृद्धि के लिए ये एक कारगर उपाय है. इधर कृषि विभाग का कहना है कि किसानों को इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. शराब से फसलों को कोई फायदा नहीं होता है. कृषि वैज्ञानिकों की माने तो शराब के छिड़काव से फसलों को नुकसान भले नहीं हो लेकिन ये किसान की जेब ढीली कर सकता है.
फसलों पर शराब का छिड़काव
इन दिनों बुंदेलखंड के किसान अच्छी फसल के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपना रहे हैं. खासकर रबी की फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसानों ने फसलों पर देसी शराब का छिड़काव शुरू कर दिया है. बुंदेलखंड के सागर जिले में रहली, देवरी और कई इलाकों के किसानों के इस तरह के प्रयोग की जानकारी मिली है. हालांकि ज्यादातर किसान चुपचाप ये काम कर रहे हैं और पूछने पर बताने से भी कतरा रहे हैं. लेकिन ये खबर फैलते ही कृषि विभाग खासा परेशान है. दूसरी तरफ इस तरह का छिड़काव करने वाले किसानों का कहना है कि देसी शराब छिड़कने से फसलों की अच्छी पैदावार होती है और फसल तेजी से वृद्धि करती है.