मुरैना: चंबल में गोली चलना आम बात हो गई है. यहां जरा-जरा सी बात पर गोली चलाकर लोगों की जान ली जा रही है. मंगलवार रात मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र की शिवहरे धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. फायरिंग के दौरान गेट पर खेल रहे 6 साल के मासूम को गोली लगी, इससे वह गंभीर घायल हो गया. परिजन उसे जौरा अस्पताल से जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत के बाद जिस घर में शादी की शहनाइयां गूंज रही थीं, वहां अब मातम पसर गया.
बाइक पर आए दो बदमाशों ने की फायरिंग
मामले के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिवहरे धर्मशाला में मंगलवार रात जौरा की बैंड वाली गली में रहने वाले हरिदास शाक्य की बेटी का शादी समारोह चल रहा था. हरिदास की बड़ी बेटी शालू अपने पति संजय और 6 साल के बेटे ध्यान उर्फ गप्पू के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई थी. धर्मशाला के अंदर शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. बालक गप्पू शाक्य बच्चों के साथ धर्मशाला के बाहर गेट पर खेल रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. फायरिंग के दौरान गेट पर खेल रहा मासूम गप्पू के पेट में एक गोली लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर आए तो देखा कि गप्पू घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है. पिता संजय उसे तुरंत जौरा अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां बच्चे की हालत ख़राब देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में CCTV फुटेज के आधार पर एक आरोपी का नाम भी सामने आया है.
- शिवाय के किडनैपर्स का शॉर्ट एनकाउंटर, मुरैना पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश
- मुरैना में खनन माफिया के गुर्गों का तांडव, वन विभाग की टीम को घेरा, एक घंटे तक पथराव
आरोपी के घर पर दबिश, पूरा परिवार गायब
इस मामले में जौरा थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया "जांच में पता चला कि हरिदास के पड़ोसी ब्रजेश के लड़के अभिषेक ने गोली चलाई है. पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए दबिश दी. आरोपी के घर वाले फरार हो चुके हैं. उनको जल्द पकड़ा जाएगा. आरोपी को पकड़ने के बाद पता चलेगा कि गोली क्यों मारी. हालांकि फरियादी का कहना है कि अभिषेक शराब पिए हुए था. गालीगलौच कर रहा था, उसको मना किया था."