मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में कोबरा का कारखाना, बक्सा भर भर पकड़ा नाग और सीक्रेट जगह पर खुला छोड़ा - Sagar Cobra Snake - SAGAR COBRA SNAKE

सागर के रिहायशी इलाकों में ढेरों नाग जिसमें कोबरा शामिल हैं खूब निकल रहे. वन विभाग की मदद से करीब 2 दर्जन सांपों को पकड़ा गया और फिर उन्हे जंगल में ले जाकर एक खास इलाके में छोड़ दिया गया. मशहूर स्नैक कैचर अकील बाबा ने जो जानकारी दी उससे लोगों के होश उड़ गए. जो सांप सागर में निकल रहे वो बेहद जहरीले हैं और इनकी फुंफकार से ही इंसान बेहोश हो जाए.

SNACK CATCHER AKIL BABA RESCUED DOZENS SNAKE
दर्जनों जहरीले सांप को पकड़ जंगल में छोड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:58 PM IST

सागर:बारिश के दिनों में रहवासी और अन्य जगहों से रेस्क्यू किया गए करीब दर्जनों सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. बताया गया कि बारिश के दिनों में अक्सर उमस और बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप रहवासी में घुस जाते हैं. कई बार भोजन की तलाश में ये घरों में घुस जाते हैं. जिसके बाद लोग स्नैक कैचर को सूचना देते हैं. इसी तरह मशहूर स्नैक कैचर अकील बाबा ने दर्जनों सांप का रेस्क्यू किया था, जिन्हें वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा गया.

2 दर्जन सांपों को मिला प्राकृतिक आवास (ETV Bharat)

2 दर्जन सांपों को मिला प्राकृतिक आवास

सागर के मशहूर स्नैक कैचर अकील बाबा ने इस साल के मौजूदा सीजन में अलग-अलग प्रजाति के 2 दर्जन सांप पकड़े थे. इसमें कुछ जहरीले सांप भी शामिल थे. सभी सांपों को रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर सुरक्षित रखा गया था. जिन्हें सोमवार को वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद कर दिया गया. जिससे डिब्बे में बंद सांपों को प्राकृतिक आवास मिल गया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में जवानों की बैरक में कोबरा, अलमारी में डेरा, स्नैक कैचर ने बमुश्किल किया काबू में

किचन में फन फैलाए बैठा था खतरनाक कोबरा, परिवार के उड़े होश, जानिए फिर क्या हुआ

'रेस्क्यू कर सांपों को सुरक्षित रखा जाता है'

इस बारें में स्नैक कैचर अकील बाबा ने बताया कि "सागर के विभिन्न शहरों से सांपों को पकड़ा था. इन्हें पकड़ने के बाद डिब्बों में छेद कर सुरक्षित रखा जाता है. जब कुछ सांप इकट्ठे हो जाते हैं, तो वन विभाग के निर्देश पर इन्हें जंगल में छोड़ देते हैं. इस बार करीब 2 दर्जन सांपों को वन विभाग के बताए गए स्थान पर छोड़ा गया है. इसमें कोबरा, रसेल वाईपर और अजगर जैसे खतरनाक सांप के अलावा घोड़ा पछाड़ जैसे कम जहरीले सांप भी थे."

Last Updated : Sep 2, 2024, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details