सागर:बारिश के दिनों में रहवासी और अन्य जगहों से रेस्क्यू किया गए करीब दर्जनों सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. बताया गया कि बारिश के दिनों में अक्सर उमस और बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप रहवासी में घुस जाते हैं. कई बार भोजन की तलाश में ये घरों में घुस जाते हैं. जिसके बाद लोग स्नैक कैचर को सूचना देते हैं. इसी तरह मशहूर स्नैक कैचर अकील बाबा ने दर्जनों सांप का रेस्क्यू किया था, जिन्हें वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा गया.
2 दर्जन सांपों को मिला प्राकृतिक आवास
सागर के मशहूर स्नैक कैचर अकील बाबा ने इस साल के मौजूदा सीजन में अलग-अलग प्रजाति के 2 दर्जन सांप पकड़े थे. इसमें कुछ जहरीले सांप भी शामिल थे. सभी सांपों को रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर सुरक्षित रखा गया था. जिन्हें सोमवार को वन विभाग की मदद से जंगल में आजाद कर दिया गया. जिससे डिब्बे में बंद सांपों को प्राकृतिक आवास मिल गया.
ये भी पढ़ें: |