मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव ने सागर को दी स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात, जन आभार यात्रा में उमड़ा सैलाब

CM Announce State University to Sagar: सीएम मोहन यादव जन आभार यात्रा में सागर पहुंचे.उन्होंने सागर और बुंदेलखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए सागर को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात दी.

CM Mohan Yadav in Sagar
सागर में सीएम की जन आभार यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 10:10 PM IST

सागर।सीएम बनने के बाद मोहन यादव पहली बार शनिवार को सागर पहुंचे.उन्होंने सागर और बुंदेलखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हुए सागर को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात दी. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगामी सत्र से ही सागर में स्टेट यूनिवर्सिटी की शुरुआत का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार के लिए बुंदेलखंड पैकेज का गठन कर उद्योगों की श्रृंखला लगाने की घोषणा की.

सीएम मोहन यादव की सागर में जन आभार यात्रा

जन आभार यात्रा में उमड़ा सैलाब

सागर पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन आभार यात्रा के जरिए सागर की जनता का आभार माना. जन आभार यात्रा में रथ पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. यात्रा के मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री मोहन यादव का बुंदेली परम्परा से स्वागत किया गया. सीएम मोहन यादव को तलवार भेंट की गयी तो उन्होंने तलवार का प्रदर्शन कर उत्साह बढ़ाया.

सीएम की जन आभार यात्रा में उमड़ा सैलाब

मुख्यमंत्री ने दी स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात

सीएम मोहन यादव ने सागर की करीब 15 साल पुरानी मांग को पूरा कर सागर और बुंदेलखंड वासियों का दिल जीत लिया. दरअसल सागर की डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने के बाद लगातार स्टेट यूनिवर्सिटी की मांग चल रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इसका ऐलान कर चुके थे लेकिन घोषणा पूरी नहीं हुई थी. आज मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसी साल जून से यहां विश्वविद्यालय शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

बुंदेलखंड में उद्योगों की श्रृंखला

बुंदेलखंड में उद्योगों के अभाव में पलायन एक बड़ी समस्या है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि बुंदेलखंड में उद्योग के लिए बहुत जल्द बुंदेलखंड पैकेज लाया जाएगा. सागर संभाग में ही एक बड़ी बैठक आयोजित कर यहां उद्योगों की श्रृंखला लगाएंगे ताकि बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details