रतलाम: बांसवाड़ा रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 लोगों को पकड़ने में सरवन थाना पुलिस को सफलता मिली है. पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. ये आरोपी मध्य प्रदेश में आकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. इन बदमाशों ने 2 दिन पूर्व केदारेश्वर घाट के पास एक मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट कर रुपए और मोटरसाइकिल लूट ली थी.
लूट की वारदात को दिया था अंजाम
दरअसल, विगत दिनों रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग पर लूट की घटना हुई थी. जिसकी पीड़ित ने सरवन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि "सरवन थाने पर फरियादी सोहनलाल निनामा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात 5 से 6 बदमाशों ने उसे रास्ते में रोक कर मारपीट की और मोटरसाइकिल व रुपए लूट कर ले गए."
पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार
लूट की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया. इस दौरान पुलिस को लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के बारे में जानकारी लगी. जिसके बाद पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को हिरासत में लिया. इन आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, चाकू और अन्य हथियार बरामद हुए.
- रियल एस्टेट कारोबारी के ऑफिस में दिनदहाड़े 14.5 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
- लुटेरे को ओडिशा से खींच लाई जबलपुर पुलिस, 40 लाख के जेवर से 2 महीने करता रहा ऐश
2 बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णपाल पिता रामलाल मईडा, राहुल पिता दौल सिंह, विकास पिता वागजी मईडा, गणेश पिता बहादुर मईडा, कालूराम पिता वसिया मईडा और राहुल पिता गजेंद्र कटरा के रूप में हुई है. ये सभी कुटुंबी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहा है. वहीं आरोपी धर्मेंद्र पिता बापूलाल मईडा और भेरूलाल कटारा अब भी फरार हैं, जिनकी सरवन पुलिस तलाश कर रही है.