मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैदियों को डिप्रेशन-तनाव से बचने के लिए दी जा रही ये खास ट्रेनिंग, जेल में कठिन विपश्यना पद्धति सीख रहे कैदी - meditation program in jail

Sagar central jail vipashyana meditation : प्रदेश की अलग-अलग सेंट्रल जेलों में मेडिटेशन की विभिन्न पद्धतियों के जरिए कैदियों को अवसाद और तनाव से दूर रखने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Sagar central jail vipashyana meditation
विपश्यना पद्धति सीख रहे कैदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 6:25 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 10:42 AM IST

सागर. मध्यप्रदेश सरकार कैदियों के बौद्धिक, आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ मानसिक शांति के लिए नए-नए कदम उठा रही है. इसी के तहत प्रदेश की तमाम सेंट्रल जेलों में अलग-अलग ध्यान पद्धति अपनाई जा रही है. रामकृष्ण मिशन, आर्ट ऑफ लिविंग के साथ विपश्यना जैसी पद्धतियों के जरिए कैदियों को अवसाद और तनाव से दूर रखने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सागर केंद्रीय जेल (Central jail sagar) का चयन विपश्यना ध्यान (Vipashyana meditation) पद्धति के लिए किया गया है. इसके लिए बाकायदा कैदियों का पंजीयन किया जा रहा है और अभी से उन्हें ध्यान और साधना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

कैदियों को अवसाद और तनाव से मिलेगी मुक्ति

क्या है विपश्यना ध्यान?

विपश्यना के प्रशिक्षण (Vipassana training) के लिए विशेषज्ञ केंद्रीय जेल पहुंचेंगे और कैदियों को अभ्यास करने के साथ-साथ मेडिटेशन की विपश्यना पद्धति में पारंगत करेंगे. सागर केंद्रीय जेल की 25 महिला कैदियों सहित 60 कैदियों ने विपश्यना ध्यान में रुचि दिखाई है. विपश्यना ध्यान की एक प्राचीन पद्धति है. कहा जाता है कि आत्म शुद्धि और आत्म निरीक्षण के लिए विपश्यना सबसे कारगर ध्यान पद्धति है. विपश्यना ध्यान एक कठिन पद्धति है और 10 दिन तक मौन रहकर पांच सिद्धांतों के आधार पर विपश्यना ध्यान किया जाता है.

सेंट्रल जेल सागर

विपश्यना ध्यान के 5 मुख्य सिद्धांत

विपश्यना ध्यान के प्रमुख पांच सिद्धांत जीव हिंसा न करना, चोरी ना करना, ब्रह्मचर्य का पालन करना, किसी तरह के अपशब्दों का प्रयोग न करना और नशे आदि से दूर रहना है. कहा जाता है कि भगवान बुद्ध ने विपश्यना के जरिए ही बुद्धत्व प्राप्त किया था और फिर उन्होंने आम जनों को विपश्यना के लिए प्रशिक्षित किया और आत्म शुद्धि के लिए प्रेरित किया.

Read more -

सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वंदना दुनिया के 2% बेस्ट साइंटिस्ट क्लब में शामिल, काई से बनाया फिंगर प्रिंट पावडर

सागर जिले को 32 इलेक्ट्रिक बसों की बड़ी सौगात, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

कैदियों को अवसाद और तनाव से मिलेगी मुक्ति

सेंट्रल जेल सागर के जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने कहा, ' मध्य प्रदेश सरकार बंदियों के बौद्धिक, आध्यात्मिक और मानसिक शांति के लिए नई योजना लेकर आई है. इसमें बंदियों को आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाकर अवसाद और तनाव से दूर रखा जाता है. मध्य प्रदेश की अलग-अलग जेलों के लिए अलग-अलग आध्यात्मिक कार्यक्रम तय किए गए हैं. केंद्रीय जेल सागर को विपश्यना के स्पेशलिस्ट केंद्र के रूप में शासन ने चिन्हित किया गया. विपश्यना के लिए हमने बंदियों को तैयार करना शुरू कर दिया है. अभी 60 कैदियों ने विपश्यना ध्यान के लिए सहमति जताई है, जिनमें करीब 25 महिला कैदी शामिल हैं. इन सभी कैदियों ने नियमित रूप से गायत्री मंत्र का जब शुरू कर दिया है और ध्यान और साधना के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं. ताकि वह विपश्यना जैसी ध्यान पद्धति को आसानी से कर सकें.'

Last Updated : Mar 2, 2024, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details