ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही होगी LIVE स्ट्रीम? हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस, सत्र पर नाराजगी - MP ASSEMBLY SESSION 2025

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा विधानसभा की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में दायर करेंगे याचिका.

MP CONGRESS LEADERS MET GOVERNOR
राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता (Umang Singhar X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 4:43 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 5:25 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना के साथ ही इसको लेकर अब सियासत गर्मा गई है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे. जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल को ज्ञापन सौंपकर बजट सत्र की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा के इतिहास में यह सबसे छोटा विधानसभा सत्र है. इसमें विधानसभा की सिर्फ 9 बैठकें होनी है. उमंग सिंघार के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया और आरिफ मसूद भी मौजूद रहे.

मध्य प्रदेश को बना दें केन्द्र शासित प्रदेश

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि "मध्य प्रदेश के इतिहास के अंदर बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रखा गया. सरकार जनता से जुड़े जनप्रतिनिधियों के सवालों से घबराती है. जिस तरह का बजट सत्र बुलाया गया है, उससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार विपक्ष से घबरा रही है. हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग की है कि बजट सत्र बढ़ाया जाना चाहिए.

राज्यपाल ने भी हमें आश्वासन दिया है कि इस मामले में सरकार से बात करेंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, तो राज्य सरकार केन्द्र को मध्य प्रदेश में केन्द्र शासित राज्य बनाने का प्रस्ताव भी दे. यदि प्रदेश की विधानसभा में जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को नहीं रख सकते तो फिर चुनाव कराने की जरूरत ही नहीं है."

विधानसभा की कार्यवाही लाइव हो, हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि "सदन के अंदर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि कैसे अपनी बात रख रहे हैं या फिर उनकी आवाज उठा पा रहे हैं या नहीं यह जनता को जानने का अधिकार है. इसलिए विधानसभा में होने वाली बहस का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए. दूसरे राज्यों में इस तरह की व्यवस्था है, लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक यह नहीं किया गया. विधानसभा की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी.

CONGRESS WANT SESSION EXTENSION
राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता (ETV Bharat)

पूर्व मंत्री व विधायक सचिन यादव और प्रताप ग्रेवाल इस संबंध में जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं. उधर इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखेंगे.

10 मार्च से है मध्य प्रदेश का बजट सत्र

मध्य प्रदेश का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. हालांकि इस सत्र में सिर्फ 9 बैठकें होनी है. बीच में होली और रंगपंचमी को मिलकर 6 दिन अवकाश रहेगा. बजट सत्र की शुरूआत 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी. इसी दिन कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा. माना जा रहा है कि 13 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना के साथ ही इसको लेकर अब सियासत गर्मा गई है. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन पहुंचे. जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल को ज्ञापन सौंपकर बजट सत्र की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा के इतिहास में यह सबसे छोटा विधानसभा सत्र है. इसमें विधानसभा की सिर्फ 9 बैठकें होनी है. उमंग सिंघार के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया और आरिफ मसूद भी मौजूद रहे.

मध्य प्रदेश को बना दें केन्द्र शासित प्रदेश

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि "मध्य प्रदेश के इतिहास के अंदर बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रखा गया. सरकार जनता से जुड़े जनप्रतिनिधियों के सवालों से घबराती है. जिस तरह का बजट सत्र बुलाया गया है, उससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार विपक्ष से घबरा रही है. हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर मांग की है कि बजट सत्र बढ़ाया जाना चाहिए.

राज्यपाल ने भी हमें आश्वासन दिया है कि इस मामले में सरकार से बात करेंगे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, तो राज्य सरकार केन्द्र को मध्य प्रदेश में केन्द्र शासित राज्य बनाने का प्रस्ताव भी दे. यदि प्रदेश की विधानसभा में जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को नहीं रख सकते तो फिर चुनाव कराने की जरूरत ही नहीं है."

विधानसभा की कार्यवाही लाइव हो, हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि "सदन के अंदर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि कैसे अपनी बात रख रहे हैं या फिर उनकी आवाज उठा पा रहे हैं या नहीं यह जनता को जानने का अधिकार है. इसलिए विधानसभा में होने वाली बहस का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए. दूसरे राज्यों में इस तरह की व्यवस्था है, लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक यह नहीं किया गया. विधानसभा की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कांग्रेस हाईकोर्ट जाएगी.

CONGRESS WANT SESSION EXTENSION
राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता (ETV Bharat)

पूर्व मंत्री व विधायक सचिन यादव और प्रताप ग्रेवाल इस संबंध में जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं. उधर इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखेंगे.

10 मार्च से है मध्य प्रदेश का बजट सत्र

मध्य प्रदेश का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. हालांकि इस सत्र में सिर्फ 9 बैठकें होनी है. बीच में होली और रंगपंचमी को मिलकर 6 दिन अवकाश रहेगा. बजट सत्र की शुरूआत 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी. इसी दिन कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा. माना जा रहा है कि 13 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.

Last Updated : Feb 7, 2025, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.