धौलपुर : पुराने नगर परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन थनवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. घटना से हड़कंप मच गया. वहीं, घटना को लेकर परिजन और सफाई कर्मियों ने लामबंद होकर कोतवाली पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. मामले को देख जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने परिजनों से समझाइश कर मामले को शांत कराया है. कलेक्टर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं. डेड बॉडी का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अनुसंधान के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी हरि नारायण ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष की मौत हुई है. डेड बॉडी को कब्जे में ले लिया है. बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की है. परिजनों की ओर से अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. हत्या हुई है या आत्महत्या का मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद हो सकेगा.