टोंक.कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को यहां शहीद स्मारक का लोकार्पण करते हुए कहा कि देश के युवा सेना में मात्र वेतन पाने के लिए भर्ती नहीं होते. वे देश की रक्षा के लिए भर्ती होते है. सेना की वर्दी पहनकर जो खुशी और सम्मान का अहसास होता है, वह शब्दों में बया करना संभव नहीं है.
पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी भले ही तीसरी बार पीएम बने हों, लेकिन एनडीए सरकार इस बार खुलकर काम नहीं कर सकेगी. अब सरकार के फैसले कठोर नहीं होंगे. केबिनेट में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. यह बीजेपी का असली चेहरा है. क्या सचिन पायलट राज्य में अगले मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे? इस सवाल पर पायलट ने कहा कि 2028 के चुनाव अभी दूर है. अभी हमारा संगठन मजबूती से काम कर रहा है.