राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा बैकफुट पर होती है तो धर्म की बात करती है, 10 साल में सिर्फ भाषण दिए और लोगों को जेल में डाला - सचिन पायलट - Sachin Pilot In Deeg - SACHIN PILOT IN DEEG

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को डीग में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा बैकफुट पर होती है तो धर्म, जाति की बात करती है.

Sachin Pilot In Deeg
Sachin Pilot In Deeg

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 3:18 PM IST

डीग में सचिन पायलट

डीग. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट डीग जिले के खोह पहुंचे. यहां उन्होंने भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि भाजपा ने 10 साल में सिर्फ भाषण दिए, छापे डाले और नेताओं को जेल में डाला. जनता 10 साल का रिपोर्ट कार्ड देखकर समझ गई है कि उनके वादों में और गारंटी में कोई दम नहीं है. 2024 का चुनाव बदलाव का चुनाव है. पायलट ने कहा कि जब भाजपा बैकफुट पर होती है तो धर्म, जाति और मजहब की बात करती है.

एजेंसियों के दुरुपयोग के बावजूद पिछड़ रहे :कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि 2024 का चुनाव बदलाव का चुनाव है. एजेंसियों के दुरुपयोग, तमाम संसाधनों के बावजूद भाजपा के उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार अच्छे बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे. जनता 10 साल का रिपोर्ट कार्ड देखकर समझ गई है कि भाजपा के वादों और गारंटी में कोई दम नहीं है. जुमले सुन-सुन के लोग थक चुके हैं, लोग बदलाव चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें :बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस नेता पाक साफ हो जाते हैं : सचिन पायलट - Lok Sabha Election 2024

भाजपा करती है धर्म समुदाय की बात :एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में धर्म-समुदाय की कोई बात नहीं है. जब भाजपा बैकफुट पर होती है और उनसे दस साल की परफॉर्मेंस का सवाल किया जाता है तो वो धर्म, समुदाय और मजहब की बात करते हैं. सचिन पायलट ने कहा कि हमने हमारे घोषणा पत्र में लिखा है कि हम प्रत्येक गरीब परिवार की महिला के खाते में 1 लाख रुपए सालाना डालेंगे. एमएसपी पर कानून बनाएंगे, 30 लाख नौकरियां देंगे, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देंगे. इसमें मजहब की बात कहां है?. पायलट ने कहा कि हम तो शुद्ध रूप से विकास, महंगाई, किसान, बेरोजगारी पर बात करते हैं. भाजपा ने दस साल में कोई वादा पूरा नहीं किया, सिर्फ भाषण दिए, वादे किए, छापे डाले, लोगों को जेल में डाला है, न काला धन आया न अन्य वादे पूरे किए.

हम अग्निवीर योजना हटाएंगे :पायलट ने कहा कि अग्निवीर गलत योजना है. हमारा वादा है कि हम आए तो पुरानी व्यवस्था शुरू करेंगे, युवाओं को फौज में सेवा करने का पूरा मौका मिलना चाहिए. चार साल के लिए फौज में भर्ती करने की अग्निवीर योजना सही नहीं है. सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. जहां-जहां बीजेपी कांग्रेस के बीच मुकाबला है वहां वहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी. पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details