डूंगरपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग की ओर से चलाए जा रहे संविधान रक्षक अभियान के तहत डूंगरपुर शहर में पदयात्रा निकाली गई. इसके माध्यम से लोगों को संविधान की रक्षा को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमारे देश का संविधान 140 करोड़ लोगों की सुरक्षा करता है, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को तोड़ने का काम कर रहे है.
कांग्रेस के एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव ने बताया कि संविधान रक्षक अभियान की शुरूआत 26 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से हुई थी. इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता शुक्रवार को गेपसागर की पाल पर एकत्रित हुए. इसके बाद पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा में एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव, डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की विधि कोऑर्डिनेटर निमिषा भगोरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. पदयात्रा गेपसागर की पाल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वागड़ गांधी स्वर्गीय भोगीलाल पंड्या की समाधि पर जाकर सम्पन्न हुई. पदयात्रा के माध्यम से आम जन को संविधान रक्षक अभियान के प्रति जागरूक किया गया.
पढ़ें : संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस चलाएगी 60 दिन का 'संविधान रक्षक अभियान'
इस मौके पर एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ. शंकर यादव ने संविधान को लेकर केंद्र सरकार व भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. केंद्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट कर रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा संवैधानिक मूल्यों को खत्म करने पर आमादा है. कांग्रेस संविधान को बचाने के लिए देश में सांप्रदायिक सद्भाव, एकता, अखंडता, भाइचारे की भावना को कायम रखने के लिए ये अभियान चला रही है.