राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र टोंक से भरतपुर शिफ्ट करने की कवायद, सचिन पायलट ने सीएम को पत्र लिखकर जताया एतराज - Sachin pilot expressed objection - SACHIN PILOT EXPRESSED OBJECTION

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय टोंक में घोषित मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र को भरतपुर शिफ्ट करने की कवायद पर टोंक विधायक सचिन पायलट ने एतराज जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस केंद्र को टोंक में यथावत रखने की मांग की है.

पायलट ने सीएम को पत्र लिखकर जताया एतराज
पायलट ने सीएम को पत्र लिखकर जताया एतराज (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 1:44 PM IST

जयपुर. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने को लेकर उठा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कांग्रेस सरकार के समय टोंक में घोषित मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में शिफ्ट करने की सुगबुगाहट ने एक बार फिर सियासी पारा बढ़ा दिया है. टोंक विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र को टोंक से भरतपुर शिफ्ट करने की कवायद पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने इस केंद्र को टोंक में यथावत रखने की मांग की है.

दरअसल, सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को एक पत्र में लिखा, टोंक के किसान संगठनों के पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत पत्र संलग्न कर आपको प्रेषित कर रहा हूं. जिनमें राज्य सरकार द्वारा विगत बजट में टोंक के लिए घोषित मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केन्द्र को भरतपुर शिफ्ट करने के स्थान पर इसे टोंक में यथावत रखने की मांग की गई है.

पढ़ें: जोधपुर में शेखावत के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, बोले - पर्यटन की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका

टोंक के किसानों की बरसों पुरानी मांग : पायलट ने इस पत्र में लिखा कि, टोंक के किसानों की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा विगत बजट में मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र टोंक में स्थापित करने की घोषणा की गई थी. मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए टोंक में अपार संभावनाएं है. मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र टोंक में खुलने से टोंक जिले सहित आसपास के जिलों के किसानों एवं बेरोजगार युवाओं को बहुत लाभ मिलेगा.

शिफ्टिंग की कार्रवाई से टोंक में रोष :सचिन पायलट ने इस पत्र में यह भी लिखा है कि मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र को टोंक से भरतपुर शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई से जिले के किसानों, युवाओं, किसान संगठनों में रोष व्याप्त है. अतः आपसे अनुरोध है कि मधुमक्खी पालन उत्कृष्टता केंद्र को टोंक में ही यथावत रखने का कष्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details