जयपुर/चितौडग़ढ़.केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला के बयान के बाद प्रदेश में भाजपा को हो रहे डैमेज को कंट्रोल करने के लिए भाजपा रणनीति के साथ जुट गई है. इसी कड़ी में प्रदेश भाजपा ने अपने समर्थित राजपूत नेताओं से प्रत्याशियों के समर्थन में बयान दिलाना शुरू कर दिया है. सोमवार रात को राजपूत समाज से आने वाले विधायक चंद्रभान आक्या, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर और जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर ने संयुक्त बयान जारी कर राजस्थान में भाजपा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि यह गुजरात और एक नेता का मामला है, इसे देश के अन्य प्रत्याशियों या पार्टी से जोड़ना गलत है. रूपाला के बयान का पार्टी से मतलब नहीं, क्षत्रिय समाज भाजपा के साथ है. उन्होंने चितौड़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन देते हुए राजपूत समाज से वोट करने की अपील भी की.
गुजरात को राजस्थान से जोड़ना गलत :राजकोट प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के बयानों को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि रूपाला के बयान का पार्टी से मतलब नहीं, क्षत्रिय समाज भाजपा के साथ और इसे कांग्रेस की साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि कहा कि यह गुजरात और एक नेता का मामला है, इसे देश के अन्य प्रत्याशियों या पार्टी से जोड़ना गलत है. आक्या ने कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला ने जो भी कहा वह बहुत ही गलत बात है. सिर्फ हमारे ही समाज में नहीं, किसी भी समाज के लिए ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. राजपूत समाज में कुछ लोग जो पार्टी विशेष के साथ है, वह लोग ही भड़का रहे हैं. हम तो पार्टी के लिए ही काम करते आए हैं और अभी भी उनके साथ मिलकर चुनाव का काम कर रहे हैं. भाजपा ने राजपूत समाज को हमेशा काफी कुछ दिया है. पुरुषोत्तम रुपाला ने जो कहा वह गलत है. उसे पूरे देश, राजस्थान या चित्तौड़गढ़ से जोड़ना गलत है, जो लोग कांग्रेस से जुड़े हैं या उनके विचारधाराओं से जुड़े हुए हैं, वह सब करवा रहे हैं.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का विरोध जारी, ओम बिरला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी सफाई, बताया- ये उनका व्यक्तिगत बयान - Protest Against Purushottam Rupala
जोशी को दिया समर्थन :वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ प्रत्याशी सीपी जोशी एकमात्र ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने रानी पद्मिनी का मामला संसद में उठाया था. महाराणा प्रताप, झाला मन्ना, जयमल पर डाक टिकट जारी करवाई थी. पद्मिनी महल में गलत शिलालेख को हटवाया. लाइट एंड साउंड में किए गए गलत वर्णन को हटवाया. जोहर स्थली पर शिलालेख लगवाया. सीपी जोशी ने समाज को काफी कुछ दिया है. सिर्फ विपक्षी पार्टियों के लोग माहौल खराब कर रहे हैं. क्षत्रिय समाज हमेशा से भाजपा के साथ ही रहा है, उन्होंने कहा कि हमारे यहां किस तरह की स्थिति है, कौन कितना साथ दे रहा है, यह बाहर का व्यक्ति नहीं जान सकता.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सम्मानीय है. वह क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके लिए लड़ाई लड़ते हैं. हमारा उनसे वैचारिक मतभेद नहीं है, लेकिन पार्टी के तौर पर हम इसे हम गलत बता रहे हैं. चुनाव करीब है, ऐसे में क्षत्रिय समाज को भड़काया जा रहा है. इस समाज में भाजपा समर्थित विचारधाराओं के लोग भी है और कांग्रेस विचारधाराओं के भी है. विपक्षी विचारधाराओं के लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, जबकि पूरा क्षत्रिय समाज इसमें शामिल नहीं है. हमारा समाज भाजपा से जुड़ा हुआ था और जुड़ा हुआ ही रहेगा. राजकोट प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने जो भी टिप्पणी की है, वह बिल्कुल गलत है, लेकिन उसके लिए पूरे पार्टी को दोषी नहीं ठहरा सकते. जिस पार्टी ने हमेशा क्षत्रिय समाज के लिए काम किया है, वह इतना बेवकूफ नहीं हो सकता कि छोटी सी बात के लिए पार्टी को बॉयकॉट कर दे. यह सब पूरा गुजरात का मामला है, वहां के क्षत्रिय समाज जो भी फैसला करेंगे, यह वहां की बातें है. उसका राजस्थान के परिप्रेक्ष्य से लेना देना नहीं है.
पढ़ें: संकट में फंसे रूपाला की जयपुर में सीक्रेट लैंडिंग ! , स्थानीय राजपूत नेताओं से संपर्क - Union Minister Purushottam Rupala
ये रहे मौजूद :इस मौके पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर, जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर, बी एन संस्थान एमडी मोहम्मद सिंह राठौड़, लोकसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह ब्यावर (भदेसर), पूर्व प्रधान सुभाष सिंह राणावत, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बडोली, कैलाश सिंह बेणीपुरिया, रूप सिंह राणावत, हर्षवर्धन सिंह रुद, कर्नल सिंह कांकरवा, देवेंद्र सिंह राणावत, भूपेंद्र सिंह भाटी, कृष्ण पाल सिंह चुंडावत मोजूद रहे.