रांची: दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद सियासी संकट पैदा हो गया है. दिल्ली में एक तरफ ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ढूंढ रही थी. वहीं दूसरी तरफ रांची में सत्ताधारी विधायकों के बीच खलबली मची हुई है. दोपहर बाद से ही सीएम आवास पर मंत्री, विधायक और नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. शाम को सभी ने बैठक की. बैठक के बाद भी मंत्री विधायकों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
सीएम आवास पर अब तक मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, हफीजुल मौजूद रहे. इसके अलाव विधायक मथुरा महतो, स्टीफन मरांडी, अनुप सिंह, विकास मुंडा, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद और दीपक बिरुवा भी पहुंचे थे. इनके अलावा झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे के साथ सुप्रियो भट्टाचार्या भी सीएम आवास पर मौजूद रहे.
ईडी कर रही सीएम की तलाश:दरअसल, सोमवार का दिन झारखंड के लिए काफी उथल-पुथल वाला रहा. दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन की तलाश में ईडी उनके आवास पर पहुंची, लेकिन सीएम वहां नहीं मिले. रविवार को ही सीएम हेमंत अचानक दिल्ली रवाना हुए थे. तभी से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री किस कारण से दिल्ली गए हैं, ये किसी को जानकारी नहीं है.वहीं ये जानकारी जब ईडी को मिली तो ईडी सीएम के आवास पर पहुंच गई.