मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब आधार कार्ड में बदलाव पर नहीं लगेगा चार्ज, ओवर स्पीडिंग पड़ेगी महंगी, एक जून से बदल गए ये नियम - rules change from 1 june 2024 - RULES CHANGE FROM 1 JUNE 2024

जून का महीना आज से शुरू हो चुका है. ऐसे में कुछ अहम वित्तीय नियम बदल गये हैं. यह बदलाव आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर डालने वाला है, क्योंकि अब ड्राइविंग नियमों से लेकर आम आदमी की पहचान आधार कार्ड से जुड़े नियम बदल चुके हैं.

RULES CHANGE FROM 1 JUNE 2024
1 जून से बदल गए नियम (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 8:04 AM IST

Rule Changed from 1st June 2024:लंबे समय से जिन अहम नियमों में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, आखिरकार आज से यानी 1 जून शनिवार से वे नियम बदल गए हैं. अब ड्राइविंग से लेकर आधार कार्ड तक के रूल्स में बदलाव लागू हो गया है. जो आपकी जेब पर सीधा असर करने वाला है. आइये जानते हैं कि वे कौन-कौन से नियम हैं जो आम आदमी को प्रभावित करने वाले हैं.

ड्राइविंग में लापरवाही पर लगेगा भारी जुर्माना

1 जून से ड्राइविंग नियमों से जुड़े जुर्मानों में बदलाव लागू कर दिया गया है. नये ड्राइविंग रूल्स के मुताबिक, नाबालिकों द्वारा वाहन चालन पर रोकथाम के लिए जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. अब कोई नाबालिक गाड़ी चलाते मिलेगा तो उस पर 25 हज़ार का जुर्माना किया जाएगा. यह जुर्माना नाबालिक के अभिभावक या वाहन मालिक पर लगाया जायेगा.

हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले सावधान

ओवर स्पीडिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए भी नये ड्राइविंग रूल्स में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. 31 मई तक ओवर स्पीडिंग के मामलों में वहाँ चालक पर 1 हज़ार का जुर्माना लगता था लेकिन एक जून से अब इस जुर्माने को दोगुना कर दिया गया है. अब ओवर स्पीडिंग पर चालान की राशि दो हजार रुपए कर दी गई है. इसके साध ही हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने पर भी जुर्माने को लेकर सख्ती रहेगी.

Also Read:

रोड पर एक गलती और भरना होगा 25 हजार का जुर्माना, 1 जून से बदल रहा ट्रैफिक चालान रुल्स - New Rules For Traffic Challan

आज 1 अप्रैल से फास्टैग, EPFO के बदल रहे नियम, आधार-पैन लिंक नहीं, तो देना होगा इतना जुर्मान - Rules Change From 1st April 2024

Fstag का इस्तेमाल करने वाले जरूर पढ़ें ये खबर, 31 जनवरी से बदलेंगे ये बड़े नियम

आधार बदलाव कराने पर नहीं लगेगी फीस

जी हां अब आपको आधार कार्ड अपडेट कराने या उसमें किसी प्रकार के बदलाव के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि सिर्फ ऑनलाइन बदलाव पर ही फीस खत्म की गई है. फीस की ये छूट सिर्फ 1 जून से 14 जून तक ही लागू रहेगी. वहीं आधार कार्ड में ऑफलाइन परिवर्तन कराने पर पहले की तरह ही चार्ज लगाया जायेगा.

Last Updated : Jun 1, 2024, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details