Rule Changed from 1st June 2024:लंबे समय से जिन अहम नियमों में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, आखिरकार आज से यानी 1 जून शनिवार से वे नियम बदल गए हैं. अब ड्राइविंग से लेकर आधार कार्ड तक के रूल्स में बदलाव लागू हो गया है. जो आपकी जेब पर सीधा असर करने वाला है. आइये जानते हैं कि वे कौन-कौन से नियम हैं जो आम आदमी को प्रभावित करने वाले हैं.
ड्राइविंग में लापरवाही पर लगेगा भारी जुर्माना
1 जून से ड्राइविंग नियमों से जुड़े जुर्मानों में बदलाव लागू कर दिया गया है. नये ड्राइविंग रूल्स के मुताबिक, नाबालिकों द्वारा वाहन चालन पर रोकथाम के लिए जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. अब कोई नाबालिक गाड़ी चलाते मिलेगा तो उस पर 25 हज़ार का जुर्माना किया जाएगा. यह जुर्माना नाबालिक के अभिभावक या वाहन मालिक पर लगाया जायेगा.
हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले सावधान
ओवर स्पीडिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए भी नये ड्राइविंग रूल्स में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है. 31 मई तक ओवर स्पीडिंग के मामलों में वहाँ चालक पर 1 हज़ार का जुर्माना लगता था लेकिन एक जून से अब इस जुर्माने को दोगुना कर दिया गया है. अब ओवर स्पीडिंग पर चालान की राशि दो हजार रुपए कर दी गई है. इसके साध ही हेलमेट और सीट बेल्ट ना लगाने पर भी जुर्माने को लेकर सख्ती रहेगी.