रुद्रपुर: नर्स के साथ हुई बर्बरता के बाद हत्या और आरोपी को जेल भेजने के बाद एसआईटी को अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन बरेली से बरामद किया है. साथ ही लूट का मोबाइल रखने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
नर्स रेप एंड मर्डर मिस्ट्री मामले एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल बरेली से बरामद कर लिया है. पुलिस ने मोबाइल के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया रुद्रपुर के निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स 30 जुलाई की शाम ड्यूटी से अपने घर बिलासपुर वसुंधरा अपाटमेंट् जा रही थी, लेकिन वह घर नही पहुंची. 31 जुलाई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज की गई.
8 अगस्त को उसका शव बिलासपुर थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा रोड से यूपी पुलिस को बरामद हुआ. जिसके बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मामले की तहकीकात की. सीसीटीवी फुटेज में वह घर की ओर जाती हुई दिखाई दी. सर्विलांस की मदद से कोतवाली पुलिस ने 14 अगस्त को हत्या और बलात्कार करने के मामले में एक मजदूर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया उसके द्वारा महिला को सुनसान सड़क में अकेला जाता हुआ देखा गया. जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसने महिला को पहले झाड़ियों में खींचा. जहां उसने रेप कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान वह उसका एक फोन और तीन हजार रुपए लेकर फरार हो गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी धर्मेन्द्र सिंह निवासी बरेली को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तब मृतका का मोबाइल बरामद नहीं हुआ था.