धमतरी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. इस कड़ी में धमतरी के जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जिले के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. आगामी चुनाव को लेकर नेताओं की रणनीति और मुद्दे पर सभी के सुझाव और शिकायत मांगे गए, लेकिन इसी बीच धमतरी जिला कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ और नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हंगामा किया.
निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के भीतर दंगल चालू, बैज बोले ऑल इज वेल - Ruckus in Dhamtari Congress Bhawan - RUCKUS IN DHAMTARI CONGRESS BHAWAN
धमतरी कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि आपस के मतभेदों को बैठकर सुलझाएंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 19, 2024, 9:30 PM IST
कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा:दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों की बैठक ले रहे थे. इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. जिले के पदाधिकारियों ने आवाज उठाते हुए कांग्रेस पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया. बैठक में कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व पदाधिकारियों ने हंगामा किया. विधानसभा और लोकसभा चुनावों में शहर के सभी 40 वार्डों में कांग्रेस की हार से जिला संगठन के पदाधिकारियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पांच साल तक कांग्रेस सत्ता में थी, तो कार्यकर्ताओं की कोई पूछ-परख नहीं होती थी.
दीपक बैज ने मतभेदों को बैठकर सुलझाने की कही बात:इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नाराज कांग्रेसियों से अलग से मिलने की बात कही. हंगामा करने वाले सीधा-सीधा मौजूद जिला कार्यकारिणी पर उंगलियां उठा रहे थे. हंगामा करने वाले कुछ नेताओं ने कहा कि परिवार के अंदर का विवाद है. इस परिवार के अंदर ही हम निपटाएंगे. वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "कांग्रेस एक बड़ा परिवार है, जिसमें मतभेद भी होते हैं. हर तरह के मतभेदों को हम बैठकर सुलझाएंगे." ऐसे में सवाल यह है कि पिछले दो बड़े चुनाव हारने के बाद भी अगर पार्टी के अंदर खुलकर कलह सामने आ रही है तो आने वाले चुनाव में यह कलह कहीं फिर से कांग्रेस पार्टी के हारने का कारण न बन जाए.