बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आप चले जाइए, 'बूथ नहीं छपाएगा', देखिए क्या हुआ जब रोहिणी आचार्य पहुंची मतदान केंद्र - Uproar In Chapra - UPROAR IN CHAPRA

Uproar In Chapra : सारण में RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के काफिले को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. जहां मतदान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बूथ में रोहिणी आचार्य
बूथ में रोहिणी आचार्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 11:02 PM IST

छपरा में हंगामा (ETV Bharat)

छपरा:सारण में राजद कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के काफिले को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. रोहिणी आचार्य सोमवार शाम मतदान खत्म होने के तकरीबन आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ संख्या 318 पर पहुंची थीं. उनके पहुंचते ही वहां पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, इस दौरान रोहिणी आचार्य के समर्थक और स्थानीय लोगों के बीच टकराव भी हुआ. बाद में रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा.

छपरा में हंगामा :स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य छपरा में नगर थाना के भिखारी ठाकुर चौक के पास स्थित मतदान केंद्र संख्या 318 पर पहुंचती है और वहां पर हंगामा शुरू होता है. जिसके बाद पब्लिक उग्र हो जाती है और बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों के बीच हंगामा और मारपीट शुरू हो जाती है. वहीं इस संबंध में पुलिस प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ता रमाकांत सोलंकी ने दावा किया कि वह शाम करीब पांच बजे वहां लौटीं जब स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद पथराव की भी सूचना मिली.

दो पक्षों में तनाव: यह घटना क्षेत्र के सेंगर टोला इलाके में हुई है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव कायम हो गया. डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को लोगों को समझा-बूझकर शांत कराया. प्रशासन ने दोनों पक्षों के कुछ व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी ने इस मामले में जिला प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरजेडी कैंडिडेट की मौजूदगी में हंगामा किया गया.

छपरा में हिंसा के बाद लोगों की जुटी भीड़ (ETV Bharat)

जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप:बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी ने इस मामले में जिला प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरजेडी कैंडिडेट की मौजूदगी में हंगामा किया गया. उसके बाद शाम को एक बार फिर भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ फिर से उसी बूथ पर आकार अपने समर्थकों को उकसाती है. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनका पुरजोर विरोध किया जाता है.

छपरा में वोट बहिष्कार:वहीं छपरा के धनोरा गांव में भी लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए वोट बहिष्कार किया है. यहां पर अवतार नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी के द्वारा लोगों को परेशान करने और उन पर राजद के पक्ष में वोट कराने का आरोप लगा है. उसके बाद वहां पर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर सारण डीएम और सारण एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझकर शांत कराया.

हंगामे के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

बिहार में पांचवें चरण में 52.93% वोटिंग: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बिहार में पांच लोकसभा सीट पर मतदान हुआ. जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं. बिहार में पांचवें चरण में 52.93% वोटिंग हुई.बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच कांटे की टक्कर है. पिछले दो चुनावों में लगातार जीत हासिल करनेवाले रूडी इस बार हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो रोहिणी के लिए लालू परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

ये भी पढ़ें

मधुबनी में इस बूथ पर वोट डालने पहुंचा फर्जी वोटर, हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस - Fake Voter Arrested In Madhubani

'देख नहीं सकता तो क्या हुआ, वोट जरूर डालूंगा', मुजफ्फरपुर में नेत्रहीन मतदाता ने किया मतदान - Voting in Muzaffarpur

नक्सलियों के गढ़ में ताबड़तोड़ वोटिंग, बारिश भी नहीं रोक सकी मतदाताओं के कदम - Voting in Naxal area of Sitamarhi

'आपसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरे', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से क्यों कहा ऐसा जानें - Tejashwi On Modi Bihar Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details