छपरा:सारण में राजद कैंडिडेट रोहिणी आचार्य के काफिले को आक्रोशित भीड़ का सामना करना पड़ा. रोहिणी आचार्य सोमवार शाम मतदान खत्म होने के तकरीबन आधे घंटे पहले छपरा शहर के बूथ संख्या 318 पर पहुंची थीं. उनके पहुंचते ही वहां पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया, इस दौरान रोहिणी आचार्य के समर्थक और स्थानीय लोगों के बीच टकराव भी हुआ. बाद में रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा.
छपरा में हंगामा :स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य छपरा में नगर थाना के भिखारी ठाकुर चौक के पास स्थित मतदान केंद्र संख्या 318 पर पहुंचती है और वहां पर हंगामा शुरू होता है. जिसके बाद पब्लिक उग्र हो जाती है और बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों के बीच हंगामा और मारपीट शुरू हो जाती है. वहीं इस संबंध में पुलिस प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. भाजपा कार्यकर्ता रमाकांत सोलंकी ने दावा किया कि वह शाम करीब पांच बजे वहां लौटीं जब स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद पथराव की भी सूचना मिली.
दो पक्षों में तनाव: यह घटना क्षेत्र के सेंगर टोला इलाके में हुई है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष में तनाव कायम हो गया. डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को लोगों को समझा-बूझकर शांत कराया. प्रशासन ने दोनों पक्षों के कुछ व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी ने इस मामले में जिला प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरजेडी कैंडिडेट की मौजूदगी में हंगामा किया गया.
जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप:बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी ने इस मामले में जिला प्रशासन पर भी पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरजेडी कैंडिडेट की मौजूदगी में हंगामा किया गया. उसके बाद शाम को एक बार फिर भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ फिर से उसी बूथ पर आकार अपने समर्थकों को उकसाती है. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उनका पुरजोर विरोध किया जाता है.
छपरा में वोट बहिष्कार:वहीं छपरा के धनोरा गांव में भी लोगों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए वोट बहिष्कार किया है. यहां पर अवतार नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी के द्वारा लोगों को परेशान करने और उन पर राजद के पक्ष में वोट कराने का आरोप लगा है. उसके बाद वहां पर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर सारण डीएम और सारण एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझकर शांत कराया.