ETV Bharat / bharat

क्या आधार में ऑनलाइन बदला जा सकता है मोबाइल नंबर? जानें पूरी प्रक्रिया - AADHAR NUMBER

अगर आप ने कोई नया नंबर लिया है तो अब आप अपने नए नंबर को आसानी से आधार कार्ड में लिंक से कर सकते हैं.

mobile number in Aadhar
क्या आधार में ऑनलाइन बदला जा सकता है मोबाइल नंबर? (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला डॉक्यूमेंट है. लगभग 90 फीसदी भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड है. आज बैंकिग से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर किसी के पास आधार कार्ड न हो तो उसके कई काम अटक जाते हैं.

वहीं, आधार की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल नंबर का UIDAI से लिंक होना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करते हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आता है. ऐसे में अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक न हो तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

क्या ऑनलाइन आधार कार्ड में नंबर अपडेट हो सकता है?
अगर आप ने कोई नया नंबर लिया है या आपका कॉन्टैक्ट नंबर बदल गया है तो अब आप अपने नए नंबर को आसानी से आधार कार्ड में लिंक से कर सकते हैं. हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?

बता दें कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको पास के आधार नामांकन केंद्र जाना होगा.अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट आप केवल ऑफलाइन तरीके से ही कर सकते हैं.

कैसे करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट?

  • सबसे पहले अपने घर के पास मौजूद किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं.
  • यहां आधार अपडेट करने के लिए करेक्शन फार्म भरें.
  • इसके बाद फॉर्म को आधार एग्जीक्यूटिव के पास जमा कर दें.
  • अब अपना बायोमेट्रिक दें और अपनी सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें.
  • इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा.
  • इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा. इस स्लिप के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
  • कुछ ही दिनों के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- EPF अकाउंट को नए एम्प्लॉयर के पास कैसे ट्रांसफर करें, जानें आसान तरीका

नई दिल्ली: आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला डॉक्यूमेंट है. लगभग 90 फीसदी भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड है. आज बैंकिग से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर किसी के पास आधार कार्ड न हो तो उसके कई काम अटक जाते हैं.

वहीं, आधार की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल नंबर का UIDAI से लिंक होना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करते हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आता है. ऐसे में अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक न हो तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

क्या ऑनलाइन आधार कार्ड में नंबर अपडेट हो सकता है?
अगर आप ने कोई नया नंबर लिया है या आपका कॉन्टैक्ट नंबर बदल गया है तो अब आप अपने नए नंबर को आसानी से आधार कार्ड में लिंक से कर सकते हैं. हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?

बता दें कि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको पास के आधार नामांकन केंद्र जाना होगा.अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट आप केवल ऑफलाइन तरीके से ही कर सकते हैं.

कैसे करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट?

  • सबसे पहले अपने घर के पास मौजूद किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं.
  • यहां आधार अपडेट करने के लिए करेक्शन फार्म भरें.
  • इसके बाद फॉर्म को आधार एग्जीक्यूटिव के पास जमा कर दें.
  • अब अपना बायोमेट्रिक दें और अपनी सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें.
  • इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान भी करना होगा.
  • इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा. इस स्लिप के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
  • कुछ ही दिनों के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- EPF अकाउंट को नए एम्प्लॉयर के पास कैसे ट्रांसफर करें, जानें आसान तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.