भिलाई: हर साल की तरह इस साल भी वियजदशमी के अवसर पर आरएसएस ने भिलाई में पथ संचलन का कार्यक्रम किया. संचलन के दौरान रास्ते भर लोगों ने स्वयं सेवकों का भारत माता की जय और जय श्रीराम के साथ स्वागत किया. इस दौरान जिला सह-कार्यवाह दुष्यंत साहू ने पथ संचलन का नेतृत्व करते हुए स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम में जिला सम्पर्क प्रमुख मनीष सोनी, नगर कार्यवाह दीनबन्धु , मुख्य शिक्षक राजेश निषाद और व्यवस्था प्रमुख विनोद अग्रवाल भी मौजूद रहे.यह जानकारी प्रसार प्रचार प्रमुख आनन्द नारायण ओझा ने दी.
बारिश के बीच गूंजा जय श्रीराम, 3 हजार कदमों का हुआ पथ संचलन - RSS MARCH IN BHILAI
भिलाई में भारी बारिश के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन हुआ.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 23, 2024, 7:49 AM IST
भिलाई में आरएसएस का पथ संचलन:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन की शुरुआत सेक्टर 7 माता मंदिर से शुरू होकर रशियन कॉम्पलेक्स, सेन्ट्रल एवेन्यू होकर चर्च के पास से वापस माता मंदिर के पास मैदान में समाप्त हुई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में क्षेत्रसंघचालक डॉक्टर पुरेन्द्रु सक्सेना , नगर संघ चालक रामजी साहू और मुख्य अतिथि के रूप में नीलम चिन्ना केशवलू अध्यक्ष माता धाम मंदिर उपस्थित रहे. पथ संचलन के दौरान बारिश और बिजली कड़कने के बाद भी स्वयं सेवक अपनी जगह पर खड़े रहे.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र संघचालक डॉक्टर पुरेन्द्रु सक्सेना ने शस्त्रपूजन के बाद अपना उदबोधन दिया. जिसमे परिवार और पर्यावरण को सहेजने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि भारत की संस्कृति कितनी महान है. कैसे एक माला कि तरह परिवार में सबको पिरोकर रखा गया है. अगर हमारा परिवार आस पास का समाज स्वस्थ और संगठित रहेगा तो भारत फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर अग्रसर होगा. कार्यक्रम के दौरान तेलगु समाज की ओर से नीलम चिन्ना केशवलू ने संघ की ओर से सम्मान देने पर धन्यवाद दिया.