हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bangladesh Crisis : हरियाणा में बोले RSS नेता इंद्रेश कुमार, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, सख्त कदम उठाए सरकार - RSS ON BANGLADESH

भिवानी में तीन दिवसीय गीता महोत्सव में पहुंचे आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे.

RSS OFFICER INDRESH KUMAR
गीता महोत्सव भिवानी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2024, 7:55 PM IST

भिवानी:हरियाणा के भिवानी पहुंचे आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है, उसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

"बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा" : इंद्रेश कुमार ने कहा कि गीता देश ही नहीं विश्व का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को गीता के संदेश को अपने आचरण में ढालना जरूरी है. साथ ही उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता के खिलाफ हैं, और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

गीता महोत्सव भिवानी (Etv Bharat)

प्रयागराज महाकुंभ में स्वस्छता का संदेश : उन्होंने पर्यावरण का संदेश देते हुए कहा कि प्रदूषण रूपी राक्षस को स्वच्छता के माध्यम से खत्म करना है. प्रयागराज से पर्यावरण को लेकर एक बड़ी पहल शुरू की जा रही है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि महाकुंभ को पॉलिथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण शाखा थैला और थाली अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 40 लाख थैले व 40 लाख थाली भेंट की जाएंगी, जिससे प्रयाग राज में महाकुंभ के अवसर पर स्वच्छता रहे और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सकें.

गीता उत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे :गीता द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकला संदेश ग्रंथ है. श्रीमद्भागवत गीता एक मात्र ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है. इंद्रेश कुमार मंगलवार को भिवानी के हुडा पार्क में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. उन्होंने गीता उत्सव की प्रदर्शनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया.

विभिन्न संस्थाओं ने भी लिया भाग : तीन दिवसीय गीता महोत्सव का शुभारंभ हवन से किया गया. आचार्य सुरेश आदि ने हवन करवाया और मंत्रोच्चारण किया. तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी. वहीं जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर लगाया और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया. इस बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को कानूनी रूप से जागरूक किया गया और नालसा द्वारा जरूरतमंद लोगों को सेवाओं की जानकारी दी.

विभिन्न विभागों ने जागरूकता कैंप लगाया : वहीं, नगर परिषद, राष्ट्रीय शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन प्राधिकरण व यातायात पुलिस, आयुष विभाग, जिला कल्याण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जल संरक्षण के बारे में और कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, फसल प्रबंधन के बारे में जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें :कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव में पहुंचे उपराष्ट्रपति, नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की, बोले- 'राज्य में नायाब करेंगे CM सैनी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details