लखनऊ:मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार की देर रात तक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी के बीच समन्वय को लेकर बैठक हुई. सरकार संगठन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजन को लेकर विशेष चर्चा हुई. उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन के कामकाज और समन्वय को लेकर यह बैठक की गई. इस बैठक में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर भी सरकार को फीडबैक दिए गए.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरकार को आगाह किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में हिंदुत्व के एजेंडे को नए सिरे से धार दिए जाने की जरूरत है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने माना है कि वर्तमान में जिस तरह से जातिवाद प्रचंड रूप में सामने आ रहा है, उसकी वजह से कई जिलों में भाजपा को नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में हिंदुओं को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता है.
हिंदुओं को एक साथ जोड़ने की आवश्यकता: संघ (Photo Credit- ETV Bharat) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर शाम करीब 7:30 बजे बैठक हुई. संघ के बड़े पदाधिकारी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ,संगठन महामंत्रीधर्मपाल सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत बड़े पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बीजेपी और संघ समन्वय की जिम्मेदारी देख रहे अरुण कुमार ने प्रतिभाग किया. बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी और भाजपा संगठन के सामान्य समन्वय पर चर्चा की गई.
मूलभूत बातों का उल्लेख किया गया. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में संघ की ओर से अपने सभी क्षेत्रों की रिपोर्ट पेश की गई. इसमें सरकार के कामकाज में सुधार और संगठन की व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं. एकदम निचले स्तर से जो रिपोर्ट सरकार की है, वह संघ ने मुख्यमंत्री को दी है.
उपचुनाव में कई जिलों में भाजपा को नुकसान होता हुआ नजर आ रहा है: संघ (Photo Credit- ETV Bharat) सूत्र ने बताया कि सबसे अधिक इस बात पर जोर दिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी अपने मूलभूत हिंदुत्व के मुद्दे पर वापस आए. यहां से ही अपने समर्थकों को जोड़ने का प्रयास करे. 1 सितंबर से होने वाले सदस्यता अभियान में इस मुद्दे को जोर दिया जाए. हिंदुत्व के आधार पर नए सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाए. तभी बीजेपी को सफलता मिल सकेगी. उपचुनाव की 10 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट भी संघ की ओर से बीजेपी को दी गई है, जिसमें जीत के लिए जरूरी उपाय सुझाए गए हैं.ये भी पढ़ें-6 रुपये के लिए नाबालिग करते थे परिचितों का व्हाट्सएप हैक, गोपनीय जानकारी भेजते थे अमेरिका - Cyber Fraud Gang Farrukhabad