जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को कंप्यूटर सीधी भर्ती के 625 पदों पर कराई गई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इसी तरह संविदा नर्स जीएनएम भर्ती के 2338 पदों पर भी सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की. बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने के साथ ही देर रात तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ठप पड़ी रही. इसकी वजह से अभ्यर्थियों को रिजल्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 मार्च 2024 को 625 पदों के लिए संगणक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इनमें 551 गैर अनुसूचित और 74 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे. परीक्षा में करीब एक लाख 80 हजार से ज्यादा पंजीकृत हुए थे. 6 जुलाई को भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करते हुए पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया था. वहीं, अब बोर्ड की ओर से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई है. संगणक भर्ती परीक्षा में कैटेगरी कट ऑफ जनरल की 76.33, ईडब्ल्यूएस की 73.92, एससी की 67.79, एसटी की 65.67, ओबीसी की 75.0 रही. वहीं, अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद कंप्यूटर भर्ती परीक्षा के चार प्रश्न डिलीट भी किए गए.