जयपुर:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी.
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 को किया गया था. इसमें 176 पदों के लिए 3638 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. अभ्यर्थियों की कम संख्या को देखते हुए यह परीक्षा सिर्फ जयपुर के सेंटरों पर आयोजित कराई गई थी. लेकिन इसमें भी 50 फीसदी उपस्थिति ही रही. पंजीकृत अभ्यर्थियों में से महज 1824 यानी 50.13 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने आए थे. ये भर्ती परीक्षा सामान्य पैटर्न पर आयोजित कराई गई थी.
पढ़ें:पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा में नहीं दिखाई आधे अभ्यर्थियों ने रुचि, स्टेनोग्राफर- निजी सहायक परीक्षा की विज्ञप्ति जारी
176 पदों पर भर्ती: राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता के गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 142 और अनुसूचित क्षेत्र के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों से बोर्ड ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. परीक्षा में निर्धारित समय तक 3638 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसके बाद बोर्ड की ओर से जयपुर में मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 1824 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया, जबकि 1814 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.