बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के बीच एक बार फिर बीकानेर पुलिस ने हवाला की राशि को जब्त किया है। बीछ्वाल थाना पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी CO सदर रमेश के निर्देशन में एसएचओ बीछ्वाल नरेश कुमार ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। बीछवाल थाना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के साथ ही लगातार गश्त जारी है.
थानाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के समता नगर में श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रीडी गांव निवासी देवीलाल को पकड़ा गया है. युवक स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था. इस दौरान युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसकी स्कूटी पर बैग में हवाला की संदिग्ध राशि 57 लाख रुपए जब्त की गई. युवक को पकड़ा गया है और आयकर विभाग को सूचना दी गई है. साथ ही युवक के मोबाइल में हवाला के लेनदेन का रिकॉर्ड भी मिला है. बताया जा रहा है कि युवक समता नगर क्षेत्र में ही किसी मकान में रहता है.