राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC School Lecturer 2024 : पहला पेपर GK का शांतिपूर्ण संपन्न, 30.18 प्रतिशत रही उपस्थिति - राजस्थान लोक सेवा आयोग

आरपीएससी प्राध्यापक विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के पहले दिन सामान्य ज्ञान का पेपर हुआ. इसमें 30.18 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही.

राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 4:31 PM IST

अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का रविवार को आयोजन हो रहा है. 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित परीक्षा में 52 पदों के लिए 1 लाख 12 हजार 968 से अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. पहले दिन 5 जिलों में बनाए गए सेंटर्स में जनरल अवेयरनेस का पेपर हुआ है. परीक्षा आरंभ होने के बाद अजमेर में आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने कई सेंटर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पहले दिन जनरल अवेयरनेस एंड सामान्य ज्ञान का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. पहले दिन 34 हजार 98 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 78 हजार 870 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इस हिसाब से महज 30.18 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. आयोग की सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि प्राध्यापक विद्यालय (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ हो गई है. पहले दिन जनरल अवेयरनेस एवं सामान्य ज्ञान का पेपर पांच जिलों में आयोजित किया जा रहा है.

अभ्यर्थियों ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Ajmer)

इनमें अजमेर, जयपुर, जोधपुर और कोटा शामिल है. शेष दिन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण परीक्षा आयोजन मात्र दो जिलों में होगा. इनमें अजमेर और जयपुर में किया जाना निर्धारित है, जबकि शेष तीन जिले जोधपुर, कोटा और उदयपुर के अभ्यर्थियों को दूसरे दिन परीक्षा के लिए आवंटित जिले अनुसार जयपुर और अजमेर तक पहुंचाने का पर्याप्त समय दिया गया है. इसमें भी यह सुनिश्चित किया गया है कि सामान्य दिन होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थी का परीक्षा जिला परिवर्तित नहीं हो.

पढ़ें.प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जयपुर कलेक्ट्रेट में बनाया कंट्रोल रूम

जिलेवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति :

  1. अजमेर में 14 हजार 323 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से मात्र 4 हजार 664 ने परीक्षा दी. 9 हजार 659 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां कुल 32.56 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही.
  2. जयपुर में 64 हजार 808 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 19 हजार 871 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. 44 हजार 987 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यहां कुल 30.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
  3. जोधपुर में 15 हजार 304 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 4 हजार 124 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. 11 हजार 180 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां कुल 26.95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी.
  4. कोटा में 8 हजार 797 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 3 हजार 255 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. 5 हजार 542 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां कुल 37 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
  5. उदयपुर में 9 हजार 736 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. इनमें से 2 हजार 184 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. 7 हजार 552 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. यहां कुल 22.43 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

यह है परीक्षा कार्यक्रम :आयोग की सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए प्राध्यापक-विद्यालय के कुल 52 पदों के लिए 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस भर्ती का विज्ञापन 25 जनवरी 2024 को जारी किया गया था. परीक्षा के तहत जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2024 को सुबह 10 से 11.30 बजे तक किया गया, जबकि ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम भी जारी किया गया है. पहले दिन सचिव राम निवास मेहता ने अजमेर में कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें.आरपीएससी: प्राध्यापक विद्यालय भर्ती परीक्षा में जयपुर के एक सेंटर में किया बदलाव

यह है ऐच्छिक विषयों की परीक्षाओं का कार्यक्रम:

  1. हिन्दी विषय की परीक्षा 17 पद के लिए होगी. इसमें 51 हजार 104 अभ्यर्थी हैं. 18 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे होगी.
  2. इतिहास विषय की परीक्षा 18 नवंबर को 1 पद के लिए होगी. इसमें 22 हजार 107 अभ्यर्थी हैं. दोपहर 2.30 से 5.30 बजे परीक्षा होगी.
  3. राजनीति विज्ञान विषय की 1 पद के लिए परीक्षा होगी. इसमें 19 हजार 881अभ्यर्थी 19 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे परीक्षा देंगे.
  4. इंग्लिश विषय की 11 पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें 15 हजार 26 अभ्यर्थी हैं, जो 19 नवंबर को दोपहर 2.30 से 5.30 बजे परीक्षा देंगे.
  5. यजुर्वेद विषय की 1 पद के लिए परीक्षा होगी. इसमें 269 अभ्यर्थी 20 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे परीक्षा देंगे.
  6. जनरल ग्रामर विषय की 10 पदों के लिए परीक्षा होगी. इसमें 5 हजार 64 अभ्यर्थी जनरल ग्रामर विषय की 20 नवंबर को आयोजत दोपहर 2.30 से 5.30 बजे परीक्षा देंगे.
  7. ग्रामर विषय की 7 पद के लिए 3 हजार 838 अभ्यर्थी 21 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे परीक्षा देंगे.
  8. लिटरेचर विषय 4 पद के लिए 4 हजार 443 अभ्यर्थी की 21 नवंबर को दोपहर 2.30 से 5.30 बजे परीक्षा देंगे.

अभ्यर्थी बोले- आरपीएससी बार-बार ना करे त्रुटि :अभ्यर्थियों ने बताया कि सालभर जिस अभ्यार्थी ने तैयारी की है उसके लिए पेपर सरल है. पेपर में सभी क्वेश्चन सिलेबस के अकॉर्डिंग थे. मेड़ता सिटी से परीक्षा देने आई अभ्यर्थी प्रियंका ने बताया कि पेपर का स्तर अच्छा था. उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे में 75 प्रश्न सॉल्व करने थे. टोंक से परीक्षा देने आई सरिता वर्मा ने बताया कि पेपर में करंट जीके के सवाल पूछे गए थे. पेपर का स्तर ठीक था. तैयारी की, इसलिए पेपर सरल लग रहा था.

नागौर जिले से एग्जाम देने आए फारुख मोहम्मद ने बताया कि पेपर में मैक्स, रीजनिंग, साइंस आदि के सवाल पूछे गए थे. साल भर पढ़ाई करने वाले के लिए स्तर का पेपर था. उन्होंने बताया कि पेपर में सबसे बड़ी कमी यह लगी कि पेपर की निर्धारित सीमा डेढ़ घंटे है, लेकिन प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण पेपर में 3 घंटे पेपर करने की समय अवधि अंकित कर रखी है, जिस कारण अभ्यर्थी भ्रमित होते हैं. इसी तरह कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाओं में भी आउट ऑफ सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते हैं. मेरा अनुरोध है परीक्षा एजेंसियों से कि वह इस तरह की त्रुटियां ना करे, साथ ही आरपीएससी से भी मेरा अनुरोध है कि पेपर पैटर्न के अनुकुल ही तैयार करे. पेपर में त्रुटि ना होने दे.

Last Updated : Nov 17, 2024, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details