राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC : पुरालेखपाल, सहायक पूरालेखपाल, शोध अध्येता, शोध अधिकारी और रसायनज्ञ परीक्षा 3 से 5 अगस्त तक - RPSC Exam Date - RPSC EXAM DATE

आरपीएससी की कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के पांच विभिन्न पदों की परीक्षाओं का आयोजन 3 से 5 अगस्त 2024 तक अजमेर में होगा. 3 अगस्त को पूरालेखपाल, 4 अगस्त को शोध अध्येता, 5 अगस्त को रसायनज्ञ केक पद की परीक्षा होगी.

ARCHEOLOGY DEPARTMENT EXAM
शोध अधिकारी और रसायनज्ञ परीक्षा 3 से 5 अगस्त तक (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 31, 2024, 1:28 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के पांच विभिन्न पदों की परीक्षाओं का आयोजन 3 से 5 अगस्त 2024 तक अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा. परीक्षाओं में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. परीक्षाओं के लिए कुल 7 हजार 41 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षाओं के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी जल्द ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेवें. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को प्रत्येक परीक्षा के शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. लिहाजा अभ्यर्थी परीक्षा के प्रत्येक दिन निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए. ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का कार्य समय पर पूरा हो सके. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.

स्पष्ठ फोटो युक्त पहचान पत्र ही लाए :आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी और स्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र मसलन मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन और नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, को लेकर ही केंद्र पर उपस्थित होए. इसके साथ ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चश्मा करना सुनिश्चित करें. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन अवश्य कर लेंवे.

इसे भी पढ़ें :सहायक आचार्य परीक्षा : 8 सितंबर से एग्जाम, 1 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन में संशोधन - RPSC

बहकावे में ना आए : आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मेडिएटर, समाज कंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए. यदि कोई परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन और झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर सूचित करें. परीक्षा में अनुचित साधन अपने जाने और अनुचित कृतियों में संयुक्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जमाने से दंडित और चलाचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.

ये है परीक्षा कार्यक्रम

  • 3 अगस्त 2024 को पूरालेखपाल के तीन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 7 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक और सहायक पुरालेखपाल के 2 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 8 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 3 से 5:30 बजे तक किया जाएगा.
  • 4 अगस्त 2024 को शोध अध्येता के एक पद के लिए केंद्रों पर सुबह 10 से 12:30 बजे तक और शोध अधिकारी के एक पद के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 से 5:30 बजे तक 6 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
  • 5 अगस्त 2024 को रसायनज्ञ के लिए एक पद के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह 10 से 12:30 बजे तक पांच परीक्षा केंद्रों पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details