राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरपीएससी ने आयोग सदस्य बाबूलाल कटारा के वाहन चालक रहे गोपाल सिंह को राजकीय सेवा से किया बर्खास्त - RPSC ajmer - RPSC AJMER

भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में आरोपी आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के वाहन चालक रहे गोपाल सिंह पर एक और गाज गिरी है. वाहन चालक को विभागीय जांच के बाद राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्तगी के आदेश से पहले जेल में जाकर उसका पक्ष सुना गया, लेकिन उसने संतोषपूर्वक जवाब नहीं दिया. इसके बाद आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए. वाहन चालक गोपाल अभी इस मामले में जेल में है.

RPSC ajmer dismissed Gopal Singh from government service,
आरपीएससी ने सदस्य बाबूलाल कटारा के वाहन चालक रहे गोपाल सिंह को राजकीय सेवा से किया बर्खास्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 8:18 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र का पेपर लीक होने के मामले में आरोपी आयोग के वाहन चालक गोपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने इस संबंध में आदेश जारी किए है.

बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को पेपर लीक के कारण यह परीक्षा स्थगित की गई थी, जिसका आयोजन बाद में 29 जनवरी 2023 को किया गया था. आयोग के सचिव मेहता ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में विभागीय जांच के बाद निलंबित वाहन चालक गोपाल सिंह को मंगलवार को राजकीय सेवा से बर्खास्त किया गया. उन्होंने बताया कि राजस्थान सिविल सेवाएं (आचरण नियमावली 1971 के नियम तीन और चार ) का स्पष्ट उल्लंघन करने की पुष्टि और विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर उसे आयोग की सेवा से बर्खास्त किया गया है.

पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर ने पेपर लीक और तस्करी से अर्जित की करोड़ों की संपत्ति, बनाया आलीशान मकान, एसओजी खंगाल रही पूरी कुंडली

उन्होंने बताया कि वाहन चालक गोपाल सिंह के खिलाफ गत 27 दिसंबर 2023 को अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई थी. इसमें यह प्रमाणित पाया गया कि वाहन चालक गोपाल सिंह पेपर लीक के आरोपी अनिल कुमार मीणा से पेपर लीक करने से पहले के दिनों में संपर्क में था. आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने के बाद भी गोपाल सिंह की ओर से इसकी सूचना आयोग प्रशासन को नहीं दी गई.वहीं, 18 मार्च 2024 को आरोपी वाहन चालक गोपाल सिंह से अभ्यावेदन प्राप्त किया गया.

यह भी पढ़ें:एसआई पेपर लीक प्रकरण: पत्नी के मुकदमे से टूट गया कांस्टेबल अभिषेक का सब इंस्पेक्टर बनने का सपना

जांच अधिकारी ने गोपाल सिंह को राजकीय वाहन का दुरुपयोग करने का भी दोषी माना. इसके अतिरिक्त अन्य आरोपों के संबंध में भी जांच अधिकारी ने गोपाल सिंह के बचाव में दिए गए तर्कों को सही नहीं माना और राजस्थान सिविल सेवाएं ( आचरण ) नियम 1971 का उल्लंघन माना. गोपाल सिंह का पक्ष सुनने के लिए गत 6 अप्रैल को केंद्रीय कारागार उदयपुर में व्यक्तिगत सुनवाई की गई. इसके बाद सेवा से बर्खास्तगी का आदेश गत 8 अप्रैल को जारी किया गया. वाहन चालक गोपाल सिंह 2 मई 2023 से न्यायिक हिरासत में है.

यह था मामला: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने परीक्षा से 60 दिन पहले ही पेपर लीक कर दिया था. प्रकरण में बाबूलाल कटारा के वाहन चालक रहे गोपाल सिंह की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी. इसकी जांच के बाद वाहन चालक को राजकीय सेवा से बर्खास्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details