अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की जा रही अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के दौरान मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी की ओर से परीक्षा देने का एक और मामला सामने आया है. आयोग की ओर से मंगलवार को डमी अभ्यर्थी को पुलिस के हवाले करते हुए मूल अभ्यर्थी और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. बता दें कि आयोग की ओर से इससे पहले भी ऐसे 10 प्रकरणों को उजागर कर आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी है.
यह दो विषय की दी थी आरोपी ने परीक्षा:आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान और शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा की तिथि 22 दिसंबर, 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक एवं हिंदी विषय की परीक्षा 22 दिसंबर, 2022 को दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक आयोजित की गई थी. इसमें रोल नंबर 1901148 का अभ्यर्थी हनुमान राम पुत्र बाबूराम जिनकी जन्म तिथि 5 जून, 1983 है. इसका उदयपुर शहर में देबारी स्थित अरावली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया था. आयोग की ओर से रिकॉर्ड की जांच करने के दौरान पता चला कि इस परीक्षा में मूल अभ्यर्थी हनुमान राम पुत्र प्रभु राम निवासी जिला सांचौर के तहसील चितलवाना की ओर से यह दोनों परीक्षाएं दी गई थी.