चंदौली:उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की सक्रियता से मां बेटे की जान बच गई. एसआई ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके देखकर सभी मुकेश कुमार की जमकर सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि, गुरुवार को ट्रेन नंबर 03204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी थी. ट्रेन के खुलते ही एक महिला, अपने तीन साल के बच्चे को लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. इस दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ा और वह प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच के गैप में गिर गई. तभी मौके पर गश्त कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने चीते जैसी तेजी दिखाया और दौड़कर महिला के गोद से बच्चे को पकड़ लिया, साथ ही महिला को भी बचा लिया. इस हादसे में महिला और बच्चा बाल-बाल बच गया. दोनों को कोई चोट नहीं आई.