उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH VIDEO: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ने यूं बचाई मां-बेटे की जान - RPF saved two lives - RPF SAVED TWO LIVES

यूपी के चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की सक्रियता से मां बेटी की जान बची. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से पता चलता है कि, चंद सकेंड और देरी हो जाती तो एक साथ दो जिंदगी खत्म हो जाती.

RPF SAVED TWO LIVES
आरपीएफ ने बचाई जान (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 10:00 PM IST

एसआई ने बचाई दो जिंदगी (video source, ETV BHARAT)

चंदौली:उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के डीडीयू जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की सक्रियता से मां बेटे की जान बच गई. एसआई ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके देखकर सभी मुकेश कुमार की जमकर सराहना कर रहे हैं.

बता दें कि, गुरुवार को ट्रेन नंबर 03204 डाउन डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी थी. ट्रेन के खुलते ही एक महिला, अपने तीन साल के बच्चे को लेकर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी. इस दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ा और वह प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच के गैप में गिर गई. तभी मौके पर गश्त कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने चीते जैसी तेजी दिखाया और दौड़कर महिला के गोद से बच्चे को पकड़ लिया, साथ ही महिला को भी बचा लिया. इस हादसे में महिला और बच्चा बाल-बाल बच गया. दोनों को कोई चोट नहीं आई.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि, महिला का नाम अंजू है जो कि मुगलसराय इलाके के काली महाल की रहने वाली है. अंजू नाम की महिला किसी काम से अपने बच्चे को लेकर बिना किसी टिकट के डीडीयू-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन से सकलडीहा जा रही थी. उन्होंने बताया कि, आरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत लोगों का जीवन बचाकर अपना बेहतर योगदान दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:स्टेट बैंक में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहे धुएं के गुबार, काबू पाने में जुटे ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस दमकलकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details