दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: छठ महापर्व 2024: गाजियाबाद में दो दिन रहेगा यहां रूट डायवर्जन, देखें कहां रहेगी 'नो एंट्री' - ROUTE DIVERSION IN GHAZIABAD

-8 नवंबर सुबह तक रूट डायवर्जन रहेगा लागू. जानिए, किस रूट पर, किन वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित.

छठ को लेकर गाजियाबाद में कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन
छठ को लेकर गाजियाबाद में कई जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 5:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में भी छठ महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिंडन छठ घाट समेत जिले के 77 घाटों पर तैयारी की गई. पुरबिया जनकल्याण परिषद के मुताबिक, गाजियाबाद में तकरीबन 10 लाख से अधिक लोग छठ महापर्व मनाते हैं. यहां हिंडन छठ घाट पर करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालु छठ महापर्व मनाने के लिए पहुंचते हैं.

छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद के सभी 77 घाटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. कई घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है. अपर पुलिस उपायुक्त यातायात के मुताबिक, छठ पर्व को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है. गुरुवार सात नवंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक और शुक्रवार 8 नवंबर, 2024 को सुबह 3:00 से कार्यक्रम की समाप्ति तक गाजियाबाद में डायवर्जन लागू किया गया है. आइए जानते हैं वाहनों के डायवर्जन के बारे में विस्तार से-

छठ पूजा को लेकर घाटों पर की गई तैयारी (ETV Bharat)

व्यावसायिक वाहन (भारी/मध्यम/हल्के वाहन)

  1. न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार और नया बस अडडा, मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरक सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागगन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
  2. मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  3. कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.
  4. मेरठ की ओर से आकर मेरत तिराहा होकर मोहननगर और सीमापुरी की ओर जाने वाले वाहन सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एसएलटी से हापुड़ चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से एनएच 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे. वहीं एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेन्नान की ओर परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.
  5. भोपुरा तिराहा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर से नागद्वार, करहेडा की ओर नहीं जा सकेंगे. सभी वाहन हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर से मोहन मिकिन्स यू-टर्न से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  6. हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेन्शन की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन एनएच 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.

निजी वाहन (चार पहिया)

  1. न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार और नया बस अड्डा, मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन न्यू लिंक रोड से जल निगम टी-प्वाइन्ट होकर एनएच 9 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  2. मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन करहेड़ा से नागद्वार होकर राजनगर एक्सटेंशन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  3. कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. सभी वाहन वसुंधरा होकर अपने गंतव्य की जाएंगे.

पार्किंग व्यवस्था

  1. मेरठ तिराहा की और से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को हिंडन पुल के पास मोक्ष धाम (P-1) और इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क (P-3) में बनाई गई पार्किंग में पार्क कर घाट की ओर प्रस्थान करेंगे.
  2. मोहननगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को हज हाउस (P-2) में बनाई गई पार्किंग में पार्क कर घाट की ओर प्रस्थान करेंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली का ITO घाट छठ पूजा के लिए तैयार, 1982 से यहां हो रही है छठ महापर्व, जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें-दिल्ली में छठ पूजा सामग्री से गुलजार हुए बाजार, जानें लोगों ने क्यों की बिहार के बाजार से तुलना

ABOUT THE AUTHOR

...view details