दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, ईडी ने किया था गिरफ्तार - SATYENDRA JAIN BAIL PLEA

राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत दे दी. वह न्यायिक हिरासत में थे.

delhi news
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Oct 18, 2024, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी सत्येंद्र जैन को जमानत दे दी. इससे पहले कोर्ट ने 5 अक्टूबर को जैन पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. सत्येन्द्र जैन की याचिका पर 25 जुलाई को हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था.

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील विवेक गुरनानी ने इस मामले में ईडी को नोटिस करने का विरोध करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को जुलाई 2022 में ही समन जारी किया गया था, लेकिन जब ईडी उनके डिफॉल्ट जमानत का विरोध कर रही है तब उन्होंने ये याचिका दायर किया है. ईडी की दलीलों को दरकिनार करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया था.

जैन पर आरोप है कि उन्होंने 2009-10 और 2010-11 में फर्जी कंपनियां बनाई. इन कंपनियों में अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इस मामले में ईडी ने सत्येंद्र जैन के अलावा जिन्हें आरोपी बनाया है उनमें उनकी पत्नी पूनम जैन, अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन, अंकुश जैन, मेसर्स अकिंचन डेवलपर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और जेजे आइडियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है. ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 में गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल सरकार में सुर्खियों में रहे राजशेखर समेत आठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले दिल्ली के बाजारों की समस्याओं का होगा समाधान: प्रवीण खंडेलवाल

Last Updated : Oct 18, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details