नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये के बैंक फर्जीवाड़ा मामले में केनरा बैंक के चार कर्मचारियों समेत नौ आरोपियों को बरी कर दिया है. स्पेशल जज हसन अंजार ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने काफी लापरवाह तरीके से काम किया और आरोपों को साबित करने में नाकाम रही है.
कोर्ट ने जिन आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया, उनमें हरप्रीत फैशन प्राईवेट लिमिटेड, मोहनजीत सिंह मुत्नेजा, गुंजीत सिंह मुत्नेजा, हरप्रीत कौर मुत्नेजा, हरमेंद्र सिंह, रमन कुमार अग्रवाल, दरवान सिंह मेहता, टीजी पुरुषोत्तम और सीटी रामकुमार शामिल हैं. इस मामले में 2011 में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें केनरा बैंक के साथ 4 करोड़ 80 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा का आरोप था. इस मामले में 2015 ट्रायल शुरू हुई थी.
सीबीआई के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों ने 2003 से 2007 के बीच चार आपराधिक साजिश रची. सीबीआई के मुताबिक, बैंक से लोन लेने के बाद 47 अलग-अलग चेक के जरिए हरप्रीत फैशन की सहयोगी कंपनियों में पैसा डायवर्ट किया गया. कोर्ट ने कहा कि बैंक की ओर से आरोपी कंपनी के लिए चेक जारी करना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है.