छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Valentines Day पर छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का करें रुख, दिल करेगा ईलू ईलू !

Valentines day के दौर में युवा वर्ग और प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन्स डे खास होता है. इस दिन को सभी यादगार बनाना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन का रुख कर सकते हैं. tourist spots of Chhattisgarh, celebrate Valentines Week

Valentines day
छत्तीसगढ़ के रोमांटिक डेस्टिनेशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 5:31 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 6:38 AM IST

रायपुर: वर्तमान दौर में वैलेंटाइन्स डे का खुमार युवा वर्ग पर खूब छाया रहता है. इसे लव बर्ड्स प्यार के इजहार का सबसे शानदार मौका मानते हैं. कई कपल तो वैलेंटाइन डे और वैलेंटाइन वीक का काफी अरसे से इंतजार करते हैं. सात दिनों के सप्ताह में प्रेमी जोड़े घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे जोड़ों में अगर आप शुमार हैं तो आपके लिए छत्तीसगढ़ के कई टूरिस्ट डेस्टिशन मुफीद साबित हो सकते हैं. जहां आप घूम सकते हैं और वैलेंटाइन वीक को शानदार बना सकते हैं.

चित्रकोट जलप्रपात सबसे रोमांटिक स्थल: लव बर्ड्स जिन्हें नेचुरल ब्यूटी पसंद हैं. उनके लिए चित्रकोट जल प्रपात सबसे शानदार जगह हो सकती है. यहां आप घूम सकते हैं और प्राकृतिक नजारे का आनंद उठा सकते हैं. दूर दूर से लोग यहां घूमने आते हैं. पूरी दुनिया में इस जल प्रपात की चर्चा है. लोग काफी दूर दूर से यहां घूमने आते हैं. ऐसे में आप भी इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख कर अपने वैलेंटाइन डे को यादगार मना सकते हैं. चित्रकोट जल प्रपात बस्तर के चित्रकोट में स्थित है.

तीरथगढ़ वॉटरफॉल: अगर आप प्राकृतिक वादियों में अपने वैलेंटाइन डे को मनाना चाहते हैं तो चित्रकोट जल प्रपात के बाद बस्तर का तीरथगढ़ वॉटर फॉल भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यहां मुनगा बहार नदी का पानी ऊंचाई से गिरता है. जिससे इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 100 फीट से भी अधिक है. यहां करीब 300 से 400 सीढियां बनाई गई है जिसकी सहायता से आप तीरथगढ़ झरने की खूबसूरती को निहार सकते हैं.

दलपत सागर जीत लेगा आपका दिल: इसी तरह बस्तर के जगदलपुर में मौजूद दलपत सागर तालाब भी बेहद खास है. यहां करीब 400 हेक्टेयर में फैला हुआ है. दलपत सागर के बीच में जिला प्रशासन ने एक आईलैंड का निर्माण कराया है. जहां आप जाकर अपने वैलेंटाइन वीक को बेहद यादगार बना सकते हैं. यहां रात के समय लेजर लाइटिंग भी होती है. इस तरह दलपत सागर आपका दिल जीत लेगी.

रमदहा झरना बेहद रोमांटिक: इसी तरह छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रमदहा जल प्रपात स्थित है. पहले यह जल प्रपात कोरिया जिले में स्थित था. लेकिन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला बनने के बाद रमदहा झरना मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की सीमा में आ गया है. यह मनेंद्रगढ़ से 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां प्रकृति का मनोरम रूप हर किसी को देखने को मिलता है. भंवरखोह गांव के पास बनास नदी की जल धारा 200 फीट ऊपर से गिरती है. यहां आकर ऐसा लगता है कि मानो कोई धुन बज रही हो. ऐसे में अगर आप प्यार करने वाले हैं और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो एक बार जरूर रमदहा का रुख करें. इसके अलावा कोरिया के झुमका में भी आप अपने प्यार के सफर को नया आयाम दे सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के शिमला का भी कर सकते हैं रुख: सरगुजा में छत्तीसगढ़ का शिमला यानी की मैनपाट स्थित है. यहां देश विदेश से लोग आते हैं. इस इलाके की प्राकृतिक खूबसूरती के हर ओर चर्चे हैं. आप अपने लव पार्टनर के साथ यहां वैलेंटाइन डे को यादगार मना सकते हैं. सरगुजा में कई टूरिस्ट स्पॉट हैं. जिसमें उल्टापानी, फिश प्वाइंट, मेहता प्वाइंट और जलजली शामिल हैं. यहां एक से एक बढ़कर टूरिस्ट स्पॉट आपका दिल जीत लेंगे.

कोरबा के सतरेंगा और धमतरी के गंगरेल का कर सकते हैं रुख: अगर आप वाटर एडवेंचर के शौकीन हैं तो कोरबा के सतरेंगा और धमतरी के गंगरेल का रुख कर सकते हैं. यहां पर आप वैलेंटाइन डे को स्पेशल तौर पर मना सकते हैं.

वैलेंटाइन डे : रोज डे पर इन गुलाबों से करें प्यार का इजहार

Propose Day Tips : अगर आपको प्रपोज करने में लगता है डर, तो जरूर पढ़ें यह खबर

Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड

Last Updated : Feb 14, 2024, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details