रोहतासः सीपीआईएमएल के सांसद राजा राम सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर में श्रेया के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. राजा राम सिंह ने श्रेया हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं.
'बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ऐसी घटनाएं': काराकाट सांसद ने कहा कि "बीजेपी के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते चले जा रहे हैं. उत्पीड़न की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमलोग पूरी ताकत के साथ खड़े हैं."
'देर से न्याय मिलना कोई न्याय नहीं है': राजा राम सिंह ने कहा कि "श्रेया हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच होनी चाहिए और मामले में सभी पहलुओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके." उन्होंने कहा कि "देर से न्याय मिलना कोई न्याय नहीं है."