बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'डबल इंजन की सरकार में बढ़ रहे हैं हत्या और उत्पीड़न के मामले' श्रेया हत्याकांड को लेकर काराकाट सांसद ने सरकार पर साधा निशाना - SHREYA MURDER CASE - SHREYA MURDER CASE

MP RAJA RAM SINGH ATTACKS GOVERNMENT: काराकाट के सांसद राजा राम सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हत्या और उत्पीड़न के केस लगातार बढ़ रहे हैं, पढ़िये पूरी खबर,

राजा राम सिंह
राजा राम सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 9:41 PM IST

सरकार पर निशाना (ETV BHARAT)

रोहतासः सीपीआईएमएल के सांसद राजा राम सिंह ने औरंगाबाद के नबीनगर में श्रेया के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. राजा राम सिंह ने श्रेया हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन की सरकार में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं.

'बर्दाश्त नहीं की जाएंगी ऐसी घटनाएं': काराकाट सांसद ने कहा कि "बीजेपी के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते चले जा रहे हैं. उत्पीड़न की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमलोग पूरी ताकत के साथ खड़े हैं."

'देर से न्याय मिलना कोई न्याय नहीं है': राजा राम सिंह ने कहा कि "श्रेया हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच होनी चाहिए और मामले में सभी पहलुओं की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके." उन्होंने कहा कि "देर से न्याय मिलना कोई न्याय नहीं है."

मुजफ्फरपुर की घटना का भी किया जिक्रः काराकाट सांसद ने मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि "मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर करीब 100 लड़कियों का यौन शोषण किया गया है, जो बालिका गृह कांड से भी बड़ी घटना है. इसको लेकर हमारी जांच टीम भी मुजफ्फरपुर गयी थी."

इंद्रपुरी बैराज से मिला था शवः बता दें कि औरंगाबाद के नबीनगर की रहनेवाली श्रेया का शव 14 जून को इंद्रपुरी बैराज से मिला था. श्रेया 11 जून को ही घर से लापता हुई थी. इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अब तक श्रेया की एक सहेली, सहेली की मां और एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में नाबालिग लड़की की मौत का मामला और उलझा, पुलिस के बयान से आया ट्विस्ट - minor girl student death case

औरंगाबाद में नाबालिग छात्रा की मौत मामले में तीन गिरफ्तार, 24 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने की कार्रवाई - MINOR GIRL STUDENT DEATH CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details