बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिम संचालक की हत्या की प्लानिंग कर अमरनाथ चला गया आरोपी जिला पार्षद पति, रोहतास पुलिस ने दबोचा - Gym Owner Murder Case - GYM OWNER MURDER CASE

Gym Owner Murder Case: रोहतास में चर्चित जिम संचालक हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी जिला पार्षद के पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिला पार्षद का पति पहले भी लोहे की पुल चोरी मामले में जेल जा चुका है. बता दें कि जिले के नासरीगंज थाना इलाके के अमियावर में 29 जून को अपराधियों ने जिम संचालक आदित्य श्रीवास्तव को गोली मार दी थी.

Gym Owner Murder Case
जिम संचालक की हत्या की प्लानिंग कर अमरनाथ चला गया आरोपी जिला पार्षद पति (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 8:41 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में चर्चित जिम संचालक हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने जिला पार्षद प्रियंका चौधरी के पति गांधी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा कि मुख्य आरोपी गांधी चौधरी नासरीगंज में लोहे की पुल चोरी मामले में पहले भी जेल जा चुका है.

जिम बंद कर जाने के दौरान हत्या:दअरसल, पिछले महीने 29 जून की रात नासरीगंज में जिम संचालक आदित्य श्रीवास्तव अपना जिम बंद कर घर जा रहे थे. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिम संचालक की हत्या के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर जमकर हंगामा किया था. साथ ही प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने कांड दर्ज कर हत्या करने वाले शूटर छोटू राम तथा बिरजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया.

जिला पार्षद का पति है आरोपी:वहीं, गिरफ्तार अपराधियों से की गई पूछताछ के बाद पता चला कि इस वारदात का मुख्य आरोपी जिला पार्षद प्रियंका चौधरी का पति गांधी चौधरी है, जिसके बाद गांधी चौधरी को भी पुलिस ने नासरीगंज के दाउदनगर जाने वाले पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि गिरफ्तार गांधी चौधरी पहले भी कई वारदातों में जेल जा चुका है. बिहार तथा झारखंड में कई मामलों में उसकी गिरफ्तार हो चुका है.

साजिश कर अमरनाथ यात्रा पर चला गया: बता दें कि पुरानी रंजिश के कारण गांधी चौधरी ने शूटरों की मदद से आदित्य श्रीवास्तव की हत्या करवाई थी. साथ ही साजिश करने के बाद खुद अमरनाथ यात्रा पर चला गया था. लेकिन शूटर की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हत्या गांधी चौधरी ने करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने साजिशकर्ता के रूप में गांधी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा कि साल 2023 में भी मास्टरमाइंड गांधी चौधरी की जिम संचालक के साथ अनबन हुई थी. उसी के बाद से वह साजिश रच रहा था.

पत्नी काराकाट से लड़ चुकी है चुनाव:गांधी चौधरी ने बदला लेने के लिए प्रोफेशनल शूटर को हायर किया और खुद अमरनाथ यात्रा पर निकल गया. इधर शूटरों ने आदित्य श्रीवास्तव की हत्या तो कर दी. लेकिन एसआईटी टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गांधी चौधरी नासरीगंज के जिला परिषद के सदस्य प्रियंका चौधरी का पति है. बता दें कि आरोपी की पत्नी प्रियंका चौधरी काराकाट सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से उम्मीदवार रह चुकी है. उन्हें यहां से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आरोपी की माता भी नासरीगंज में मुखिया है.

इसे भी पढ़े- Crime in Patna: जिम संचालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लूटी हुई स्कूटी भी की बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details