हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बीन बजाकर स्कूल निर्माण भवन में देरी पर जताया रोष - GARNAVATHI VILLAGERS UNIQUE PROTEST

रोहतक में गरनावठी गांव के ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल भवन निर्माण में देरी को लेकर रोष जताया.

Rohtak Garnavathi villagers Unique protest
Rohtak Garnavathi villagers Unique protest (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 5:17 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 5:39 PM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शिक्षा विभाग की नींद खोलने के लिए लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया है. दरअसल, गरनावठी गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग न बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पार्षद प्रतिनिधि राहुल दादू के नेतृत्व में डीसी ऑफिस पहुंचकर भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.

जर्जर घोषित हो चुकी है स्कूल बिल्डिंग: ग्रामीणों ने कहा कि रोहतक जिले के गरनावठी गांव में 2015-16 में सरकार ने स्कूल की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया था. यही नहीं ग्राम पंचायत ने स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए सरकार के खाते में 5 करोड़ 43 लाख 94 हजार रुपए भी डाल दिए. बावजूद इसके भी स्कूल की बिल्डिंग नहीं बनाई गई. इसका नुकसान ये हुआ कि अब जगह कम होने की वजह से दो शिफ्ट में स्कूल लगाया जा रहा है.

Rohtak Garnavathi villagers Unique protest (Etv Bharat)

'मजबूरन करना पड़ रहा प्रदर्शन': वहीं, ग्रामीण राहुल दादू ने बताया कि कई गांवों के ग्रामीणों ने मिलकर आज भैंस के सामने बीन बजाई है. ताकि सरकार और शिक्षा विभाग की नींद खुल सके. उन्होंने कहा कि 2016 में बिल्डिंग को गिरा दिया. अब बच्चे दो शिफ्टों में स्कूल आने पर मजबूर है. उन्होंने कहा कि पंचायत ने जमीन बेचकर 2018 में 5 करोड़ 43 लाख 94000 हजार रुपए सरकार के खाते में जमा करवा दिए. लेकिन विभाग बिल्डिंग नहीं बना रहा. जिसके चलते आज इस तरह से प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:जानिए कौन हैं रेखा शर्मा, जिसे बीजेपी ने हरियाणा से बनाया राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी की पानीपत रैली में भेज दी गईं रोडवेज बसें, भटकते रहे मुसाफिर

Last Updated : Dec 9, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details