रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शिक्षा विभाग की नींद खोलने के लिए लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया है. दरअसल, गरनावठी गांव के सरकारी स्कूल की बिल्डिंग न बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पार्षद प्रतिनिधि राहुल दादू के नेतृत्व में डीसी ऑफिस पहुंचकर भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग की कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए.
जर्जर घोषित हो चुकी है स्कूल बिल्डिंग: ग्रामीणों ने कहा कि रोहतक जिले के गरनावठी गांव में 2015-16 में सरकार ने स्कूल की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर दिया था. यही नहीं ग्राम पंचायत ने स्कूल बिल्डिंग बनाने के लिए सरकार के खाते में 5 करोड़ 43 लाख 94 हजार रुपए भी डाल दिए. बावजूद इसके भी स्कूल की बिल्डिंग नहीं बनाई गई. इसका नुकसान ये हुआ कि अब जगह कम होने की वजह से दो शिफ्ट में स्कूल लगाया जा रहा है.