अंबाला: उत्तराखंड में आज से समान नागरिक संहिता यानी कि UCC लागू हो गया है. ऐसे में अब उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने UCC लागू किया है. इसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के इस पहल की सराहना की. अनिल विज ने कहा कि ये पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन पूर्व की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.
UCC की तारीफ: अनिल विज ने कहा, " इसके लागू होने से सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री UCC लागू कर रहे हैं, ये हर वर्ग को लाभ देने में मील का पत्थर साबित होगा. ये उत्तराखंड के सीएम की अच्छी पहल है, जिसकी मैं सराहना करता हूं. जब देश एक है, तो कानून भी एक होना चाहिए. ये तो बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था, लेकिन पूर्व की सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया."
केजरीवाल पर बरसे अनिल विज: इसके साथ ही अनिल विज ने दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी का एक वीडियो वायरल होने पर कहा, "ये आम आदमी पार्टी का कल्चर है. यही करने तो वो आये हैं. यही करके वे जेलों मे गए हैं. और यही लोगों को पाठ पढ़ा रहे हैं."
जल्द शुरू हो जाएगा डोमेस्टिक एयरपोर्ट: इसके अलावा अनिल विज ने अंबाला में बन रहे डोमेस्टिक एयरपोर्ट को लेकर कहा कि ज्यादा से ज्यादा एक माह में बनकर तैयार हो जएगा, क्योंकि सभी कुछ लगभग तैयार है. कहीं-कहीं कुछ तब्दीलियां करनी हैं, जिसके लिए कल एडवांइजर आये थे. एक सप्ताह में सब काम हो जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इसके लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर की सराहना. साथ ही आप पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो