रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में युवती से लाखों रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर युवती से 67 लाख 163 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
युवती से टेलीग्राम पर लाखों की ठगी: रोहतक में काठमंडी की रितु के साथ साइबर ठगी हुई थी. जिसके बाद उसने साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया था. रितु के व्हाट्सएप नंबर पर 19 अगस्त 2023 को एक मैसेज आया था. जिसमें निवेश पर आकर्षक रिटर्न का भरोसा दिया गया था. इसके लिए टेलीग्राम पर एक टास्क को पूरा करने के लिए एक लिंक दिया गया था. टास्क पूरा करने के लिए रितु ने अलग-अलग समय में बैंक अकाउंट से 67 लाख 163 रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में उसने अपनी राशि वापस मांगी तो कोई जवाब नहीं मिला. फिर उसने पुलिस में केस दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया: साइबर पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि जांच के बाद राजस्थान के पाली जिला निवासी हितेश,राजेंद्र व घनश्याम को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी: दूसरा मामला पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने का सामने आया है. जिसमें 8 लाख 78 हजार रुपये ठगने के 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में भी एक युवती ही ठगी का शिकार हुई है. महम की सीमा टेलीग्राम आईडी पर 26 अगस्त 2023 को ऑनलाइन जॉब के बारे में एक मैसेज आया था. जिसमें हर रोज 1500 से 2 हजार रुपये कमाने का लालच दिया गया था. इसके बाद 11 सितंबर को एक लिंक भेजा गया. सीमा ने इस लिंक पर अकाउंट ओपन कर यूजर आईडी बनाई. आईडी पर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भर दी.
ठगी के 6 आरोपी गिरफ्तार: आईडी बनने के बाद एयरलाइन की टिकट बुकिंग करने का टास्क दिया. सीमा ने टास्क पूरा करने के चक्कर में कुल 8 लाख 78 हजार 300 रुपये दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. ठगी का एहसास होने पर साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया. प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि जांच टीम ने इस मामले में जोधपुर निवासी सोमराज बेनीवाल, सोमराज ढाका,सुमेर, हिम्मत और बीकानेर निवासी रामचंद्र व सुनील को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली - Youth Murder In Rohtak
ये भी पढ़ें:मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो