ETV Bharat / state

कैथल में CID इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक SHO को दे डाली धमकी!, बेटे का चालान काटने पर भड़के - KAITHAL CID INSPECTOR SON CHALLAN

हरियाणा के कैथल में सीआईडी इंस्पेक्टर पर ट्रैफिक एसएचओ ने धमकी देने का आरोप लगाया है. बेटे का चालान काटने पर पूरा मामला गर्माया है.

CID Inspector son challaned for black film in Scorpio car in Kaithal Challan Controversy
कैथल में CID इंस्पेक्टर के बेटे का काटा चालान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 7:00 PM IST

कैथल : हरियाणा के कैथल में सीआईडी इंस्पेक्टर पर ट्रैफिक एसएचओ ने धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया है. स्कॉर्पियो गाड़ी में ब्लैक फिल्म होने पर ट्रैफिक एसएचओ ने सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे का चालान काट दिया जिसके बाद आरोप है कि सीआई इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दी.

चालान काटने पर धमकी ! : ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी में ब्लैक फिल्म देखकर गाड़ी रुकवाई तब गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर का बेटा बताया और फोन करते हुए उन्हें मौके पर बुलवा लिया. राजकुमार ने आगे कहा कि जब उन्होंने ब्लैक फिल्म के चलते गाड़ी का चालान करना चाहा तो सीआईडी इंस्पेक्टर गुरदयाल ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे उनके बेटे का चालान काटकर दिखाएं. तब ट्रैफिक एसएचओ ने फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी कैथल के एसपी राजेश कालिया को भी दी और गाड़ी का 17000 रुपए का चालान बना डाला. राजकुमार ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है चाहे कोई पुलिसकर्मी का बेटा हो या फिर कोई आम नागरिक, सभी को यातायात नियमों को फॉलो करना होगा.

कैथल में CID इंस्पेक्टर के बेटे का कटा चालान (Etv Bharat)

चालान काटने पर उठाए सवाल : वहीं गाड़ी का चालान काटे जाने के बाद सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाड़ी का 17,000 रुपए का चालान काटा गया है जोकि सही नहीं है. उनकी गाड़ी के शीशे ब्लैक फिल्म जरूर लगी हुई थी लेकिन उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया. लेकिन इसके बावजूद उनका भारी-भरकम चालान बना दिया गया. काली फिल्म लगाने पर 10,000 और यातायात सिग्नल तोड़ने का 7000 रुपए का चालान काटा गया जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वे खाकी वर्दी का पूरा सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार को कोई धमकी नहीं दी है.

कैथल : हरियाणा के कैथल में सीआईडी इंस्पेक्टर पर ट्रैफिक एसएचओ ने धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया है. स्कॉर्पियो गाड़ी में ब्लैक फिल्म होने पर ट्रैफिक एसएचओ ने सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे का चालान काट दिया जिसके बाद आरोप है कि सीआई इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकी दी.

चालान काटने पर धमकी ! : ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी में ब्लैक फिल्म देखकर गाड़ी रुकवाई तब गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर ने खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर का बेटा बताया और फोन करते हुए उन्हें मौके पर बुलवा लिया. राजकुमार ने आगे कहा कि जब उन्होंने ब्लैक फिल्म के चलते गाड़ी का चालान करना चाहा तो सीआईडी इंस्पेक्टर गुरदयाल ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे उनके बेटे का चालान काटकर दिखाएं. तब ट्रैफिक एसएचओ ने फोन पर इस पूरी घटना की जानकारी कैथल के एसपी राजेश कालिया को भी दी और गाड़ी का 17000 रुपए का चालान बना डाला. राजकुमार ने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है चाहे कोई पुलिसकर्मी का बेटा हो या फिर कोई आम नागरिक, सभी को यातायात नियमों को फॉलो करना होगा.

कैथल में CID इंस्पेक्टर के बेटे का कटा चालान (Etv Bharat)

चालान काटने पर उठाए सवाल : वहीं गाड़ी का चालान काटे जाने के बाद सीआईडी इंस्पेक्टर के बेटे ने कहा कि उनकी गाड़ी का 17,000 रुपए का चालान काटा गया है जोकि सही नहीं है. उनकी गाड़ी के शीशे ब्लैक फिल्म जरूर लगी हुई थी लेकिन उन्होंने कोई भी ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन नहीं किया. लेकिन इसके बावजूद उनका भारी-भरकम चालान बना दिया गया. काली फिल्म लगाने पर 10,000 और यातायात सिग्नल तोड़ने का 7000 रुपए का चालान काटा गया जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि वे खाकी वर्दी का पूरा सम्मान करते हैं. साथ ही उन्होंने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार को कोई धमकी नहीं दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

ये भी पढ़ें : हरियाणा में Yu फूड्स कंपनी की बिल्डिंग में भीषण आग, 12 सिलेंडर रखे थे, ब्लास्ट का था ख़तरा

ये भी पढ़ें : हरियाणा के स्कूल में छात्रा ने निगला ज़हर, स्कूल में मचा हड़कंप, दौड़ते-भागते ले जाया गया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.