ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच करने पर कृषि मंत्री का बयान, बोले- 'किसानों का मुद्दा 3 कृषि कानून नहीं, MSP पर खरीद रहे फसलें'

करनाल पहुंचे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों के दिल्ली कूच पर कहा कि मुद्दा कृषि कानून नहीं है.

Agriculture Minister Shyam Singh Rana in Karnal
Agriculture Minister Shyam Singh Rana in Karnal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 7:42 PM IST

करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुवार को करनाल में महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया. यहां उन्होंने 6 दिसंबर को किसानों के दिल्ली कूच करने पर कहा कि मुद्दा तीन कृषि कानूनों का नहीं, बल्कि एमएसपी का है. देश में हरियाणा इकलौता ऐसा राज्य है जो धान, गेहूं समेत 24 फसलों पर एमएसपी देता है.

'हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जाती है फसलें': वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे देश में 28 राज्य हैं, जिसमें हरियाणा भी है. हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है और राज्य में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है. केंद्र सरकार भी एमएसपी पर खरीदी है और राज्य सरकार भी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह अगर बाकी राज्य भी अपने-अपने किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू करें, तो देश के किसानों को कोई समस्या नहीं होगी. कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया है कि मशरूम और अन्य सब्जियां उगाकर भी मुनाफा कमाएं और प्रदेश का नाम रोशन करें.

Agriculture Minister Shyam Singh Rana in Karnal (Etv Bharat)

'बगावत करने वाले विधायकों की होगी जांच': वहीं, सीएम से मुलाकात कर सभी विधायक बगावत करने वाले अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं. इस पर श्याम सिंह राणा ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने ऐसा किया है तो उसकी जांच होगी और जांच के बाद कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक 8 चुनाव लड़े हैं और किसी की कभी शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोई भीतरघात करे, लेकिन अपनी तरफ से मजबूत रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 41 दिनों से धरने पर पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र, 14 पर एफआईआर दर्ज, दो बार हो चुका लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें: 'डिप्रेशन में चले गए हैं अरविंद केजरीवाल...अब उनको हर चीज खराब नजर आती है', अनिल विज ने केजरीवाल पर किया पलटवार

करनाल: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुवार को करनाल में महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर पहुंचे. जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया. यहां उन्होंने 6 दिसंबर को किसानों के दिल्ली कूच करने पर कहा कि मुद्दा तीन कृषि कानूनों का नहीं, बल्कि एमएसपी का है. देश में हरियाणा इकलौता ऐसा राज्य है जो धान, गेहूं समेत 24 फसलों पर एमएसपी देता है.

'हरियाणा में एमएसपी पर खरीदी जाती है फसलें': वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि हमारे देश में 28 राज्य हैं, जिसमें हरियाणा भी है. हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है और राज्य में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है. केंद्र सरकार भी एमएसपी पर खरीदी है और राज्य सरकार भी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह अगर बाकी राज्य भी अपने-अपने किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू करें, तो देश के किसानों को कोई समस्या नहीं होगी. कृषि मंत्री ने किसानों से आह्वान किया है कि मशरूम और अन्य सब्जियां उगाकर भी मुनाफा कमाएं और प्रदेश का नाम रोशन करें.

Agriculture Minister Shyam Singh Rana in Karnal (Etv Bharat)

'बगावत करने वाले विधायकों की होगी जांच': वहीं, सीएम से मुलाकात कर सभी विधायक बगावत करने वाले अधिकारियों की शिकायत कर रहे हैं. इस पर श्याम सिंह राणा ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी ने ऐसा किया है तो उसकी जांच होगी और जांच के बाद कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि मैंने आज तक 8 चुनाव लड़े हैं और किसी की कभी शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोई भीतरघात करे, लेकिन अपनी तरफ से मजबूत रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 41 दिनों से धरने पर पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र, 14 पर एफआईआर दर्ज, दो बार हो चुका लाठीचार्ज

ये भी पढ़ें: 'डिप्रेशन में चले गए हैं अरविंद केजरीवाल...अब उनको हर चीज खराब नजर आती है', अनिल विज ने केजरीवाल पर किया पलटवार

Last Updated : Nov 28, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.