रोहतक: रोहतक में अपने निवास स्थान पर मीडिया से बात करते हुए भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नायब सैनी ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के दौरान लिए फैसलों को बदलकर यह मान लिया है कि पहले के फैसले जनहित के नहीं थे.
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा भाजपा की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गयी है. हरियाणा में तो गुरु चेला की सरकार चल रही है और सभी फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं. अब जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को सिर्फ पोर्टल पर ही वोट मांगने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह पोर्टल के खिलाफ नहीं है लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद केवल जनहित के पोर्टल जारी रहेंगे. मौजूदा सरकार के दौरान तो अपराध इतना बढ़ चुका है कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट में भी हरियाणा अपराध में नंबर वन पर है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरियों में जानबूझकर कमियां छोड़ी जा रही है ताकि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा सके. यह सरकार नौकरी देने में विश्वास नहीं रख रही केवल ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है.
बुजुर्गों के खाते में खटाखट आएंगे पैसे:भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद बुढ़ापा पेंशन के 6000 रुपये बुजुर्गों के खाते में खटाखट आएंगे. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को टिकट देगी और जो भी चुनाव लड़ना चाहता है वह 31 जुलाई तक अपना आवेदन दे सकता है. इसके बाद सर्वे करवाकर टिकट का फैसला लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नौकरियों में जानबूझकर कमियां छोड़ी जा रही है ताकि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा सके. हुड्डा ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार को यह मंथन करना चाहिए कि अचानक कैसे आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं और इसके कारण जानने के लिए विचार होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज, अमित शाह फिर आएंगे हरियाणा, ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम से साधेंगे दक्षिण हरियाणा
ये भी पढ़ें:बडौली बने हरियाणा बीजेपी के नए "बॉस", चुनावी चक्रव्यूह को भेदने का क्या है BJP का सियासी प्लान ?