नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 7 जनवरी मंगलवार को गाजियाबाद के कवि नगर ए ब्लॉक में देर रात बदमाशों ने स्टील कारोबारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर एक करोड़ से अधिक का डाका डाला था. डकैती के दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को कमरे में बंद कर दिया था. बदमाश घर से करीब 25 लाख कैश और 80 लाख ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे. घटना को लेकर पीड़ित रामदास गुप्ता द्वारा कवि नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने डकैती की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रामदास गुप्ता के घर में रहने वाला नौकर ही घटना का मास्टर माइंड निकला.
घर का नौकर ही निकला मास्टर माइंड :पुलिस के मुताबिक चंदन दो साल से रामदास गुप्ता के यहां नौकरी कर रहा था. उसे घर की हर बड़ी छोटी बात की जानकारी थी. यहां तक के पैसे और गहने कोठी में कहां रखे रहते हैं इसके बारे में चंदन को जानकारी रहती थी. चंदन लंबे समय से घटना को अंजाम देने के लिए मौके की तलाश में था. पीड़ित का बेटा गौरव अपने बच्चों के साथ गोवा टूर पर थे. घर पर केवल बुजुर्ग आर डी गुप्ता और उनकी पत्नी सुमित्रा गुप्ता मौजूद थे.
नौकर को घर के सभी बातों की रहती थी जानकारी :चंदन को ये भी जानकारी थी कि घर का सीसीटीवी खराब चल रहा है. चंदन ने घर पर बुजुर्ग दंपति के अकेले होने और सीसीटीवी कैमरे खराब होने की जानकारी अपने साथी ओम प्रकाश को दी. जो घटना के दिन अपने दोस्तों के साथ कोठी के पास स्थित एक दुकान पर पहुंचा. मौका देखकर रात के वक्त करीब 9:00 बजे घटना को चंदन ने अपने दोस्त ओमप्रकाश और दो अन्य साथियों के साथ अंजाम दिया.
मुखर्जी पार्क से तीनों आरोपी गिरफ्तार,एक फरार:घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी गाजियाबाद के राजनगर इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने लूटे गए जेवर और रकम का बंटवारा कर लिया. आरोपी बिहार भागने की फिराक में थे. पुलिस ने लाल कुएं के पास स्थित मुखर्जी पार्क से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार ने चंदन को किसी परिचित के कहने पर घर में नौकरी पर रखा था. पीड़ित परिवार द्वारा चंदन को नौकरी पर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराई गई थी. डकैती के दौरान चंदन ने बुजुर्ग दंपत्ति को कमरे में बंद कर दिया था.
घटना में नौकर समेत उसके दो दोस्तों से वसूली गई लूट की रकम :डीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक घटना को कुल चार लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने चंदन कुमार, ओम प्रकाश और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई है. तीनों आरोपियों से करीब 80 प्रतिशत माल बरामद कर लिया गया है. एक आरोपी फरार है. गिरफ्तारी के बाद उसके हिस्से का माल भी बरामद कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 10.5 लाख रुपए और हीरे सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें :