बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक से 35 टन मसूर दाल लूट मामले का मास्टरमाइंड निकला ड्राइवर, दो गिरफ्तार - ROBBERY IN ROHTAS

रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र से मसूर दाल लदे ट्रक को लूट लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया. पढ़ें.

robbery in Rohtas
रोहतास पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 8:26 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में ट्रक से 35 टन मसूर दाल की लूट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस कांड में ड्राइवर की संलिप्तता थी. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर योगेंद्र यादव सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र से मसूर दाल लदे ट्रक को लूट लिया गया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई की.

क्या है मामलाः रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बहराइच से 366 बोरा में रखे 35 टन मसूर की दाल को कोलकाता ले जाया जा रहा था. भोजपुर के बिहिया थाना के पहाड़पुर के रहने वाले योगेंद्र यादव ने नासरीगंज थाना को सूचना दी कि नासरीगंज- दाउदनगर सड़क के पास उसके ट्रक को लूट लिया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. जांच के दौरान इसमें ट्रक ड्राइवर योगेंद्र की संलिप्तता पाई गई.

नासरीगंज थाना. (ETV Bharat)

पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने अरवल जिला के प्रसादी इंग्लिश गांव से शेखर कुमार शर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. जिसके माध्यम से एक पैक्स गोदाम में रखे सभी 25 टन मसूर की दाल को बरामद कर लिया गया. पुलिस, इस बात की भी जांच कर रही है कि इस चोरी के पीछे और किनकी-किनकी संलिप्तता है. क्या यह बड़ा नेटवर्क के रूप में काम कर रहा था. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

इसी ट्रक से लूट हुई थी. (ETV Bharat)

"यह मामला पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- रौशन कुमार, एसपी, रोहतास

इसे भी पढ़ेंःमां-बाप ही पैसों के लालच में अपने नाबालिग बच्चों से करवाते हैं चोरियां, रोहतास पुलिस का बड़ा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details