ETV Bharat / state

बिहार के युवाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बनेंगे जन सुराज के बाइकर्स, PK ने किया रवाना - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि युवाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बनना है.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 19, 2025, 5:45 PM IST

पटना: प्रशांत किशोर पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. रविवार को पटना में आज प्रशांत किशोर ने राज्यव्यापी बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका नेतृत्व जन सुराज के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि आनंद मिश्रा के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और लोगों को जन सुराज पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज बनना है.

पीके ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: प्रशांत किशोर ने प्रेस से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मैंने पूरे बिहार में पैदल यात्रा की. उसी तरह आनंद मिश्रा भी बाइक यात्रा कर बिहार के युवाओं से जुड़ेंगे. इसके साथ ही आनंद मिश्रा ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कि यह पूरी यात्रा प्रशांत जी के मार्गदर्शन में हो रही है. उन्होंने जो पैदल पदयात्रा कर बीज बोया है, उसे मैं बाइक यात्रा करके सींचूंगा. आनंद मिश्रा ने कहा कि सरकार छात्रों के खिलाफ जुल्म कर रही है और हमारी लड़ाई जारी रहेगी. पूरे बिहार में हम युवाओं को जगाने का काम करेंगे.

प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

"आनंद मिश्रा के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और लोगों को जन सुराज पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज बनना है." -प्रशांत किशोर, जनसुराज संयोजक

प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को किया रवाना
प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को किया रवाना (ETV Bharat)

बिहार में जाति जनगणना कब हुई राहुल को पता नहीं: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि जब बिहार में जाति जनगणना हुई थी तब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. जब वह कहते हैं कि बिहार में अत्याचार हो रहे हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए क्योंकि बिहार और देश में लंबे समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. अगर कांग्रेस सिख दंगों के लिए माफी मांग सकती है तो उन्हें बिहार में जंगलराज के दौरान किए गए अत्याचारों के लिए भी माफी मांगनी चाहिए. उस समय बिहार में उनकी पार्टी के समर्थन से सरकार चल रही थी.

ये भी पढ़ें

पटना: प्रशांत किशोर पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं. रविवार को पटना में आज प्रशांत किशोर ने राज्यव्यापी बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका नेतृत्व जन सुराज के युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि आनंद मिश्रा के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और लोगों को जन सुराज पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज बनना है.

पीके ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना: प्रशांत किशोर ने प्रेस से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मैंने पूरे बिहार में पैदल यात्रा की. उसी तरह आनंद मिश्रा भी बाइक यात्रा कर बिहार के युवाओं से जुड़ेंगे. इसके साथ ही आनंद मिश्रा ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कि यह पूरी यात्रा प्रशांत जी के मार्गदर्शन में हो रही है. उन्होंने जो पैदल पदयात्रा कर बीज बोया है, उसे मैं बाइक यात्रा करके सींचूंगा. आनंद मिश्रा ने कहा कि सरकार छात्रों के खिलाफ जुल्म कर रही है और हमारी लड़ाई जारी रहेगी. पूरे बिहार में हम युवाओं को जगाने का काम करेंगे.

प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

"आनंद मिश्रा के नेतृत्व में 100 बाइकर्स पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और लोगों को जन सुराज पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. यात्रा का उद्देश्य बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ उनकी आवाज बनना है." -प्रशांत किशोर, जनसुराज संयोजक

प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को किया रवाना
प्रशांत किशोर ने बाइक रैली को किया रवाना (ETV Bharat)

बिहार में जाति जनगणना कब हुई राहुल को पता नहीं: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि जब बिहार में जाति जनगणना हुई थी तब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. जब वह कहते हैं कि बिहार में अत्याचार हो रहे हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए क्योंकि बिहार और देश में लंबे समय तक कांग्रेस की ही सरकार रही है. अगर कांग्रेस सिख दंगों के लिए माफी मांग सकती है तो उन्हें बिहार में जंगलराज के दौरान किए गए अत्याचारों के लिए भी माफी मांगनी चाहिए. उस समय बिहार में उनकी पार्टी के समर्थन से सरकार चल रही थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.