गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में ज्वेलर्स की दुकान लूट का मामला सामने आया है. गुरुग्राम के साउथ सिटी इलाके में ज्वेलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर आरोपी जैसे ही दुकान से निकले तो ज्वेलर्स की बहादुरी के चलते आरोपियों से लूटी गई सारी ज्वेलरी वापस दुकान मालिक ने छीन लिया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी.
गुरुग्राम ज्वेलर्स की दुकान में लूट: एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ सोनू निवासी झज्जर और अनूप निवासी फिरोजाबाद के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी आगरा में डिजिटल मार्केटिंग का काम करते थे. इस दौरान दोनों ने इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने पहली दफा ही वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों से लूट की वारदात में प्रयोग की गई, पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.