बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, फिर की लूटपाट - ROBBERY IN GAYA

गया में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक महिला से घर में घुसकर रेप हुआ है. एक शख्स को हिरासत में लिया गया.

गया में रेप.
गया में रेप. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2024, 3:01 PM IST

गया : बिहार के गया में घर में घुसकर लूट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. दो की संख्या में आए अपराधियों में से एक ने 1 लाख कैश लूट की घटना की, तो दूसरे अपराधी ने 42 वर्षीय महिला के साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म की वारदाता को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. एक युवक को हिरासत में लिए जाने की खबर है. पीड़िता महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

गया के परैया थाना क्षेत्र की घटना :यह घटना गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां बीती रात दो युवक एक घर में जा घुसे. घर में प्रवेश करने के बाद 24 वर्ष की उम्र के रहे युवक ने 42 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया. वहीं दूसरे युवक ने चाबी लेकर बक्से से कैश की लूट कर ली.

जांच करने पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

''घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पीड़ित महिला को गया भेजा गया है. वहीं, परैया पुलिस के पदाधिकारी भी मौके पर साथ में हैं. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- सर्वनारायण, थानाध्यक्ष, परैया

मोटर बोरिंग के लिए रखे थे पैसे :जानकारी के अनुसार, किसान परिवार के द्वारा जमीन को इजारा पर रखा गया था. जमीन इजारा पर रखकर 1 लाख कर्ज लिए गए थे. खेत पटवन के लिए मोटर बोरिंग करने के मकसद से रुपए लिए गए थे. रुपए घर में रखे थे, इसकी भनक अपराधियों को लग गई. बीती रात दो अपराधी घर में घुस आए और निर्माणाधीन भवन में घुसने के बाद एक कमरे में सोई 42 वर्षीय महिला से दुष्कर्म और फिर एक लाख कैश की लूट की घटना की गई. स्थानीय अपराधियों द्वारा ही घटना किए जाने की सूचना है.

पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया :वहीं, दुष्कर्म पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए प्रभावती अस्पताल भेजा गया है. महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल में महिला का बयान दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पूरी घटना पुलिस को बताई है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में हैवानियत..! गया में 6 साल की मासूम को घर से उठाया, दो युवकों ने किया दुष्कर्म, हत्या कर शव को नदी किनारे फेंका

गया में ट्यूशन पढ़ने जा रही नाबालिक लड़की के साथ 5 लड़कों ने किया गैंगरेप, बड़ा सवाल- बिहार में हो क्या रहा है?

Gaya Crime : औरंगाबाद की रहने वाली नाबालिग को पटना के युवक ने शादी का झांसा देकर मिलने बुलाया, फिर किया रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details