रामगढ़ः जिले के वेस्ट बोकारो इलाके घाटो स्थित सोनडीहा में गुरुवार की रात एक घर में डकैती की वारदात हुई है. छह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश डकैतों ने व्यवसायी बबलू साहू के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद लगभग ढाई घंटे तक घर में लूट-पाट करते रहे. घर में रखे नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात लेकर सभी डकैत आराम से फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी वेस्ट बोकारो पुलिस की दी. जानकारी मिलने के बाद घाटो पुलिस, टेक्निकल टीम, एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. बता दें कि क्षेत्र में यह दूसरी डकैती की वारदात है. डकैती की घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है.
दूसरे तल्ले के सहारे घर में घुसे से डकैत
वहीं भुक्तभोगी बबलू साहू के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब एक बजे के आसपास दूसरे तल्ले पर सीढ़ी के सहारे डकैत घर में घुस आए और बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद हथियार के बल पर कमरा खुलवाया और सभी को एक जगह इकट्ठा किया. इसके बाद व्यवसायी की पत्नी और दोनों बच्चे को नीचे के रूम में ले जाकर बंद कर दिया और सभी दराज और अलमारी की चाबी ले लिया.
हथियार के बल पर घर में की लूट-पाट
हथियार के बल पर बबलू साहू को साथ में रखकर एक-एक कमरे को अच्छी तरह खंगाला. इस दौरान डकैतों ने करीब 60 हजार रुपये नगद, सोना का चेन , सोने की अंगूठी, चांदी के जेवरात लूट लिया. ढाई घंटे तक सभी कमरे की तलाशी लेने के बाद डकैत मकान मालिक को दूसरे कमरे में बंद कर फरार हो गए.
जाते-जाते डकैतों ने शोर मचाने से मना किया. कहा कि यदि हल्ला किया तो अंजाम बुरा होगा. जब सभी डकैत फरार हो गए तो मकान मालिक किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकले और नीचे के कमरे में बंद पत्नी और बच्चों को बाहर निकाला.
घटना के बाद पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
डकैत जाते-जाते सभी मोबाइल भी अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं. इसके बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने भाई के घर पहुंचकर व्यवसायी ने डकैती की घटना की जानकारी दी और पुलिस को फोन किया.